Lock Upp second confirm contestant: कंगना रनौत का शो लॉक अप खासा चर्चा में बना हुआ है। एक एक करके इसके कंटेस्टेंट्स के बारे में भी खुलासा हो रहा है। मेकर्स ने जब पहले कंटेस्टेंट का वीडियो पोस्ट किया तो सबने पूनम पांडे के नाम पर मोहर लगा दी। अब दूसरे कंफर्म कंटेस्टेंट का भी प्रोमो सामने आ गया है। हालांकि चेहरा अभी भी नहीं दिखाया गया है। एक शख्स को कॉमेडी करते दिखाया जा रहा है, इस दौरान दो पुलिस वाले आते हैं और इस शख्स को गिरफ्तार कर ले जाते हैं, इस दौरान ये शख्स आजाद देश और फ्रीडम ऑफ स्पीच के बारे में बोलता रह जाता है। Also Read - Most Searched Asian List 2022: उर्फी जावेद ने कंगना रनौत को दी पटखनी, बॉलीवुड के इन दिग्गजों पर भी पड़ी भारी
कमेंट में तमाम दर्शक अब कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी का अंदाजा लगा रहे हैं और कह रहे हैं कि ये ही लॉक अप के दूसरे कंटेस्टेंट हैं। हालांकि यहां कुछ कंफ्यूजन भी बनी हुई है। किसी ने कुणाल कामरा और तो किसी ने वीर दास का नाम लिया है। वीर दास ने हालांकि पिछले महीने ही मना कर दिया है कि वो कंगना के शो का हिस्सा नहीं होंगे।
Also Read - बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप होने के बाद ओटीटी प्लेटफॉर्म पर 'धाकड़' बनकर आएंगी कंगना रनौत, इस डेट को स्ट्रीम होगी फिल्म
मुनव्वर फारूकी पर पिछले साल देवी देवताओं का अपमान करने का आरोप लगा था। यहां तक कि उन्हें एक महीने तक जेल में भी रहना पड़ा था। मुनव्वर को उनके एक्ट के लिए धमकियां भी मिल चुकी हैं और अपमान करने के चलते उनके करीब दर्जन भर शोज भी कैंसिल हो गए थे। Also Read - एक-दूसरे की शक्ल से नफरत करते ये बॉलीवुड स्टार्स, एक गलती की वजह से बने कट्टर दुश्मन
वहीं शो में अब तक शहनाज गिल, रोहमन शॉल, ओम स्वामी और तहसीन पूनावाला तक का नाम जुड़ चुका है। लॉक अप के बारे में बात करें तो इसे एमएक्स प्लेयर और अल्ट बालाजी पर 27 फरवरी से दिखाया जाएगा। एकता कपूर इस शो की प्रोड्यूसर हैं।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।