कॉफी विद करण का 7वां सीजन एक बार फिर चर्चा मे है। लगभग रोजाना ही शो में किसी न किसी के नाम की चर्चा होती रहती है। आलिया-रणबीर, सारा अली खान, अनन्या पांडे और विजय देवरकोंडा जैसे एक्टर्स का नाम शो में आ चुका है। गेस्ट लिस्ट बढ़ती ही जा रही है। लेकिन इस बार शो को और मजेदार बनाने की कोशिश की जा रही है और इसी कोशिश में एक लेटेस्ट अपडेट सामने आ रहा है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बॉलीवुड के तीनों खान यानी सलमान खान, शाहरुख खान और आमिर खान करण जौहर के शो में नजर आ सकते हैं। हालांकि इसकी कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है। अगर ऐसा होता है तो जाहिर है ये करण जौहर के शो के लिए इतिहास बन जाएगा। ये तीनों खान एक साथ कॉफी विद करण के किसी भी सीजन में नहीं आए हैं।
फैंस तीनों खान्स को एक साथ देखने के लिए हमेशा एक्साइटेड रहते हैं। अगर इनमें से दो खान भी साथ दिख जाते हैं तो फैंस एक्साइटेड हो जाते हैं और सोचिए जब तीनों एक साथ किसी शो में होंगे तो क्या होगा। वैसे तीनों खान्स एक साथ इससे पहले आप की अदालत शो में नजर आ चुके हैं।
Also Read - इस दिन से शुरू होगा 'कॉफी विद करण', उठेगा सेलेब्स के सीक्रेट्स से पर्दा
फिलहाल तो तीनों खान्स अपनी अपनी फिल्मों के साथ बिजी हैं। शाहरुख खान के पास इस वक्त तीन तीन फिल्मे हैं। पठान की शूटिंग कर चुके हैं। राजकुमार हिरानी की डंकी का ऐलान हो चुका है। फिल्म में उनके साथ तापसी पन्नू होंगी। इसके अलावा एटली संग उनकी फिल्म जवान का टीजर भी रिलीज हो चुका है। वहीं सलमान खान की बात करें तो फिलहाल तो वो कभी ईद कभी दिवाली की शूटिंग में बिजी हैं। इससे पहले उन्होंने टाइगर 3 के लिए भी शूट किया था। उनकी लिस्ट में किक 2 और बजरंगी भाईजान 2 जैसी फिल्में भी हैं। अब बचे आमिर खान, तो वो तो एक बार में सिर्फ एक ही फिल्म ही करते हैं। फिलहाल वो अपनी फिल्म लाल सिंह चड्ढा की रिलीज की तैयारियों में लगे हैं। बता दें कि करण जौहर का शो डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम किया जाएगा। Also Read - आलिया की प्रेग्नेंसी पर इन स्टार्स ने दिया अपना रिएक्शन, मां ने बोली ये बात
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।