लॉक अप बस खत्म होने ही वाला है। इससे पहले शिवम ने कैदियों के साथ प्रैंक किया उन्होंने रात में सबके बालों पर पाउडर और लिक्विड डाल दिया था। सुबह उठकर कंटेस्टेंट्स उन पर गुस्सा हो गए। लेकिन पायल रोहतगी जब योगा करने के लिए जाने लगीं तो उन्होंने देखा कि सायशा का मैट काटा हुआ रखा है। किसी ने उसे काट दिया था। ये काम आजमा फल्लाह ने किया था लेकिन आजमा को नहीं पता था कि ये सायशा का मैट है। पायल ने सायशा से पूछा भी कि क्या ये काम उन्होंने किया है? लेकिन सायशा ने साफ मना कर दिया और कहा कि ये काम शिवम शर्मा का होगा।
पायल ने शिवम से जाकर पूछा तो उन्होंने साफ कह दिया कि अगर उन पर विश्वास नहीं हैं तो कैमरा की फूटेज निकलवाकर देख लें लेकिन ये काम उन्होंने नहीं किया है। पायल को साफ शक हो गया था कि ये काम आजमा का ही है। पायल ने सायशा को बता दिया कि आजमा ने उनका मैट काट दिया है। सायशा को गुस्सा और वो आजमा पर भड़क गईं और कहने लगीं कि कोई कारण नहीं था कि वो उनका मैट काटें। पहले तो सायशा ने मना किया कि उन्होंने नहीं किया है लेकिन बाद में वो बोलीं कि ऐसा उन्होंने जानबूझकर नहीं किया था।
दूसरी तरफ मुन्नवर और अंजली लगातार सायशा को समझा रहे थे कि आजमा को लगा कि ये मैट पायल का है क्योंकि वो रोज उनके मैट पर योगा करती थीं। लेकिन सायशा ने भी आजमा को सबक सिखाने का सोच लिया था। जब आजमा बाथरूम में गईं तो सायशा ने बाथरूम का दरवाजा बाहर से बंद कर दिया। वो चाहती थीं कि आजमा एक घंटे तक बाथरूम में बंद रहें और उन्होंने घरवालों से दरवाजा न खोलने के लिए बोल भी दिया। लेकिन शिवम शर्मा ने दरवाजा खोल दिया, जिस पर सायशा उनसे नाराज भी हो गईं।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।