कंगना रनौत का शो लॉक अप अब खत्म होने के कगार पर है। मेकर्स तो अपने टर्न और ट्विस्ट शो में ला ही रहे हैं। वहीं कंटेस्टेंट्स भी शो में कोई कमी नहीं छोड़ रहे हैं। हाल ही में करणवीर बोहरा शो से बाहर हुए हैं। उन्होंने ने भी शो में रहते हुए काफी गेम खेला और कई स्ट्रेटिजी बनाई। इनमें से एक ये भी था कि उन्होंने अंजलि अरोड़ा संग फेक रिलेशनशिप की प्लानिंग की थी। अंजलि भी उनके जाने के बाद इस बात को भुनाकर गेम में इस्तेमाल कर रही हैं। करणवीर बोहरा ने अब इस मामले पर चुप्पी तोड़ते हुए खुलकर बात की है।
बोहरा को क्यों आना पड़ा सामने?
अंजलि अरोड़ा ने हाल के एपिसोड में मुन्नवर फारुकी से बात करते हुए बताया कि करणवीर बोहरा ने ही उनसे फेक रिलेशनशिप करने को कहा था। उन्होंने ही कहा था कि ये गेम में मदद करेगा। अंजलि ने ऐसा किया भी था। अंजलि ने करण को शो में प्रपोज किया जिसके बाद करण ने अपनी पत्नी तीजे सिद्दू से माफी भी मांगी थी। लेकिन ये सब उनके गेम का हिस्सा था। Also Read - Lock UPP Exclusive: क्या कंगना रनौत को सलमान खान से बेहतर होस्ट मानते हैं करणवीर बोहरा? एक्टर ने दिया जवाब
करणवीर बोहरा ने अब ई टाइम्स से बात करते हुए इन बातों को माना है। उन्होंने कहा कि ये सिर्फ अंजलि की तरफ से होने वाला था और असल में उनकी अंजलि के लिए फीलिंग्स नहीं है। अपनी स्ट्रेटिजी बताते हुए उन्होंने कहा, ''मैंने उससे ये भी कहा था कि ये कुछ दिनों के बाद गायब हो जाएगा, कैसे शिवम को सारा पर क्रश था और ये खत्म हो गया क्योंकि उसने कोई भाव नहीं दिया। ये ऐसा ही प्रपोजल था और मुझे उसमें कोई दिलचस्पी नहीं थी।" Also Read - करणवीर बोहरा की पत्नी तीजे सिद्धू ने अंजलि पर लगाया अजमा का गला दबाने का आरोप, वीडियो शेयर कर पेश किया सबूत!
करण ने कहा कि उन्हें नहीं पता था कि वो इस स्ट्रेटिजी के लिए मान जाएंगी। उन्हें लगा था कि वो ऐसा नहीं करेंगी लेकिन अंजलि ने करणवीर की बात मान ली। एक्टर ने आगे कहा, ''लोग अलग अलग तरीके से गेम खेलते हैं और उसने दो हफ्तों तक किसी को इसके बारे में नहीं बताया और दूसरे प्रपोजल का इंतजार कर रही थी।'' Also Read - सायशा शिंदे ने पायल रोहतगी को दी एक्सपोज करने की धमकी, कहा- अगर मैं वो बात बोलूं तो तेरी...
करणवीर ने इस शो में काफी कुछ करने की कोशिश की लेकिन फिर भी वो गेम में नहीं टिक पाए। जबकि अंजलि अरोड़ा अभी भी गेम का हिस्सा हैं। देखिए और इंतजार कीजिए कौन ले जाएगा लॉक अप की ट्रॉफी।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।