Lock UPP: बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस कंगना रनौत का शो 'लॉकअप' ओटीटी की दुनिया में धमाल पर धमाल मचा रहा है। शो में आए दिन कंटेस्टेंट के बीच होने वाली कड़ी टक्कर और उनकी दमदार गेम लोगों का खूब दिल जीत रही है। इन दिनों शो में पायल रोहातगी (Payal Rohatgi) काफी छाई हुई हैं। कंगना रनौत से हुई बहस के बाद एक्ट्रेस कंटेस्टेंट के साथ हुए झगड़े के कारण चर्चा में बनी हुई हैं। टास्क के दौरान अंजली अरोड़ा से तो उनकी हाथापाई हुई ही थी, साथ ही अब वह अली मर्चेंट के साथ भी भिड़ गईं। झगड़े के दौरान अली मर्चेंट ने न केवल पायल रोहातगी को 'नकली' कहा, बल्कि खूब ताना भी मारा।
टास्क के दौरान किये गए व्यवहार के कारण अली मर्चेंट पायल रोहातगी (Payal Rohatgi) से काफी नाराज दिखे। मामले को लेकर उन्होंने एक्ट्रेस से बातचीज भी करनी चाही, लेकिन पायल रोहातगी ने कुछ भी कहने से साफ इंकार कर दिया। एक्ट्रेस की इस बात से अली मर्चेंट का पारा और चढ़ गया। उन्होंने पायल पर नाराज होते हुए कहा, "मैंने अपनी जिंदगी में तुम्हारी जैसी नकली औरत नहीं देखी, लेकिन मैं अपने व्यवहार के कारण अभी भी तुम्हें प्यार करता हूं। मेरे ड्राइवर, और तीन मैनेजर में भी तुमसे ज्यादा दिमाग है। आपको क्या लगता है कि आप स्मार्ट हो?"
अली मर्चेंट (Ali Merchant) ने पायल रोहातगी पर गुस्सा जाहिर करते हुए आगे कहा, "आपसे ज्यादा झूठी औरत मैंने जिंदगी में नहीं देखी। मुझे बुरा लगता था, मैंने सोचा था कि इनपर जुल्म हुआ है तो इन्हें अंदर जाने दो।" बता दें कि अली मर्चेंट जहां लगातार पायल रोहातगी से बोलते रहे तो वहीं एक्ट्रेस ने अपने दोनों कान बंद कर लिये और एक्टर की कोई भी बात सुनने से इंकार कर दिया।
अली मर्चेंट ने पायल रोहातगी पर टीम के साथ गलत करने का आरोप लगाया। एक्टर ने कहा, "मैं इस वजह से नाराज नहीं हूं, क्योंकि मेरा नाम चार्जशीट में है। मैं कमजोर हो सकता हूं, लेकिन मुझे कोई परवाह नहीं है। मैं यहां वाइल्डकार्ड कंटेस्टेंट के तौर पर आया हूं, अगर शुरुआत से होता तो खूब मजा चखाता। मैं वापस आऊंगा और आपकी जिंदगी बर्बाद कर दूंगा।"
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।