Lock UPP: कंगना रनौत और एकता कपूर का शो 'लॉकअप' (Lock UPP) ओटीटी की दुनिया में खूब धमाल मचा रहा है। शो में कंटेस्टेंट की एक-दूसरे से टक्कर और क्वीन का जबरदस्त अंदाज लोगों को खूब पसंद आ रहा है। यूं तो 'लॉकअप' में हर एक कंटेस्टेंट ने लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी है, लेकिन बीते कुछ दिनों से एक्ट्रेस पायल रोहातगी (Payal Rohatgi) काफी सुर्खियों में बनी हुई हैं। हाल ही के एक एपिसोड में कंगना रनौत से भी उनकी जमकर बहस हुई थी, जिसपर बॉलीवुड एक्ट्रेस ने उन्हें जवाब देने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी। हालांकि कंगना रनौत के व्यवहार को लेकर अब पायल रोहातगी के बॉयफ्रेंड संग्राम सिंह ने सवाल खड़े किये हैं।
एक एपिसोड के दौरान कंगना रनौत (Kangana Ranaut) और पायल रोहातगी में लीडरशिप पर जमकर बहस हुई थी। शो में पायल रोहातगी ने कहा था कि मैं अपने लिए लीडर हूं, जिसपर कंगना रनौत ने जवाब देते हुए कहा था, "ऐसा कौन सा लीडर होता है, जो अपने लिए होता है। यह किस तरह की बेवकूफी है, अपने विचार मत बताओ यहां पर। आप मुझे नहीं बताएंगे कि किसी चुनना है और किसे नहीं। यह आपका शो नहीं है।"
Also Read: Lock UPP: Nisha Rawal ने पति Karan Mehra की पीठ में घोंपा था छूरा, शादी-शुदा होते हुए गैरमर्द को किया था किस
कंगना रनौत की इस बात पर संग्राम सिंह ने पलटवार किया और कहा, "होस्ट किसी भी शो के मां-बाप होते हैं। होस्ट को चाहिए कि वह फेयर रहें और हर एक कंटेस्टेंट को बोलने का मौका दें। लेकिन यहां पायल को बोलने का मौका ही नहीं दिया जा रहा था और हर कोई उसपर अटैक कर रहा था। पूनम और अंजली ने पायल को बुरा-भला कहा, लेकिन किसी ने भी उन्हें एक शब्द तक नहीं कहा। और कंगना को भी देखकर लग रहा था कि उन्होंने गाली-गलौज को जस्टिफाइड कर दिया है। यह बहुत बुरी बात है। आप अपने इस बुरे व्यवहार से किसी का आत्मविश्वास खत्म कर रहे हैं।"
Also Read: Lock UPP: Payal Rohatgi को नहीं पता देश के राष्ट्रपति का नाम, ट्रोल्स बोले ‘अब कभी ज्ञान ना देना...’
बता दें कि चंद दिनों पहले संग्राम सिंह ने अपनी और पायल रोहातगी की शादी का भी ऐलान किया और बताया कि उनके जन्मदिन के मौके पर दोनों शादी के बंधन में बंधेंगे।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।