लॉक अप अब खत्म होने वाला है और ऐसे में कभी तो कैदियों के बीच बहुत प्यार देखने को मिल रहा है और कभी जमकर एक दूसरे से लड़ाई कर रहे हैं। एक बार फिर लॉक अप में भयंकर लड़ाई देखने को मिली है। दरअसल मामला आजमा और पायल के बीच का था लेकिन लड़ाई हो गई पायल और मुन्नवर की। हुआ ये था कि पायल ने आजमा को बोला था कि वो आगे जाना डिजर्व करती हैं और फाइनल में जा सकती हैं। लेकिन गेस्ट के सामने पायल ने आजमा का नाम नहीं लिया। इस पर प्रिंस ने पायल को बोल दिया कि पहले तो उन्होंने आजमा का नाम लिया था लेकिन अब नहीं ले रही हैं। फिर क्या था आजमा और पायल के बीच जंग छिड़ गई।
आजमा ने पायल को बोला, ''तुम मेंटल हॉस्पिटल से आई हो। लोगो तुम्हें पसंद नहीं करते क्योंकि तुम हमेशा आरोप लगाती रहती हो और चिल्लाती रहती हो।'' पायल ने सबसे कहा कि अब आजमा पर्सनल अटैक करने पर ऊतर आई हैं। कुल मिलाकर सब लोग ये बात करने लग गए कि पायल का विरोधाभासी नेचर है। मुन्नवर इस बीच बोल पड़े, ''ये दावा मत करना कि पायल मुंह पर खेलती है।'' Also Read - कंगना रनौत की 'धाकड़' फ्लॉप होने पर पायल रोहतगी ने उड़ाई एक्ट्रेस की खिल्ली, मुन्नवर फारुकी का नाम भी घसीटा
बस फिर पायल को भी गुस्सा आ गया। उन्होंने कहा कि मुन्नवर सबको उनके खिलाफ भड़काते हैं। पायल बोलीं, ''तू मेंटल गेम खेलता है। तू लोगों को डिप्रेस करता है।'' मुन्नवर का भी पारा हाई था। उन्होंने आजमा के लिए पायल से कहा, ''तुम उस लड़की को बदनाम कर रही हो, जो हमेशा तुम्हारे लिए खड़ी रही और तुम्हारा सपोर्ट किया।” Also Read - लॉक अप विनर: पोल रिजल्ट में नंबर वन बने मुन्नवर फारुकी, दूर दूर तक नजर नहीं आए प्रिंस, पायल और अंजली
आखिर में पायल ने प्रिंस से कहा कि तुम लड़वाना चाहते थे और वो हो गया। प्रिंस ने भी तुरंत जवाब दिया और कहा, ''मैंने तो बस सच कहा।'' Also Read - लॉक अप: आजमा फल्लाह ने गलती से काटा सायशा शिंदे का मैट, बदले में मिली बाथरूम में बंद होने की सजा
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।