Lock Upp's Shivam Sharma performs a striptease for Poonam Pandey: बॉलीवुड अदाकारा कंगना रनौत के रिएलिटी शो 'लॉकअप' के फिनाले में अब ज्यादा समय नहीं बचा है। जल्द ही कंगना रनौत का ये शो फैंस से अलविदा कहने वाला है। हालांकि फिनाले से पहले ही ये शो लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। लॉकअप के बीते एपिसोड में दिव्या अग्रवाल, क्रिस्टल डिसूजा, रोहन मेहरा, कृष्णा कौल और तुषार कपूर जैसे सितारे नजर आए। इस दौरान शो के कंटेस्टेंट्स फन गेम के तौर पर ट्रुथ और डेयर का गेम खेलते नजर आए। इस गेम के दौरान शिवम शर्मा ने कुछ ऐसा कर दिया है जिसे देखर हर कोई हैरान रह गया। गेम में शिवम शर्मा को एक टास्क मिला था। इस टास्क के दौरान शिवम शर्मा ने बशर्मी की सारी हदें पार कर दी।
शिवम शर्मा को एक स्ट्रिपर की तरह सभी लेडीज के साथ डांस करना था। इन लेडीज की लिस्ट में एकता कपूर और कंगना रनौत भी शामिल थी। बस फिर क्या था शिवम शर्मा ने बिना देर किए इन लेडीज के सामने अपनी शर्ट उतार दी। इस दौरान शिवम शर्मा ने अपने शानदार डांस मूव्स दिखाए। डांस खत्म होते ही शिवम शर्मा से एक सवाल पूछा गया कि वो किस हसीना को को किल करना चाहते हैं किसके साथ शादी करना चाहते हैं और किसके साथ हुकअप करना चाहते हैं।
इस सवाल का जवाब देते हुए शिवम शर्मा ने कहा कि वो पायल रोहतगी के साथ शादी करना चाहते हैं क्योंकि वो एक घरेलू लड़की है। आगे शिवम शर्मा ने बताया कि वो पूनम पांडे के साथ हुकअप करना चाहते हैं। जिसके बाद एकता कपूर और कंगना रनौत ने शिवम शर्मा की जमकर टांग खींची। एकता कपूर ने दावा किया कि अगर ऐसा हुआ तो शिवम शर्मा की किस्मत ही चमक जाएगी।
देखें लॉक अप का प्रोमो-
बता दें कि शिवम शर्मा के अलावा पूनम पांडे ने भी जमाने के सामने धमाकेदार डांस परफॉर्मेंस दी। पूनम पांडे के बोल्ड अवतार को देखकर हर किसी की आंखें खुली की खुली रह गईं।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।