करीब दो महीनों के सफर के बाद 7 मई को आखिरकार अपना लॉक अप का विनर मिल गया। कंगना रनौत ने शो के विनर का ऐलान किया। लॉक अप के पहले सीजन की ट्रॉफी मुन्नवर फारुकी ने अपने नाम की है। न सिर्फ ट्रॉफी बल्कि विनर को इटली की फ्री ट्रिप, एक कार और 20 लाख रुपये की इनामी राशि भी मिली है।
शो में कुल 6 फाइनलिस्ट पहुंचे थे। कंगना ने सबसे पहले शो में प्रिंस नरुला को अलग किया और बताया कि उन्हें उनके एक काम के लिए भेजा गया था न कि कंटेस्टेंट बनकर। उनका काम था कि घर में वो आग लगा दें और घर वालों को चार्ज अप कर दें। इसके बदले में उन्हें एक डील मिली है जिसके तहत वो अल्ट बालाजी की सीरीज में लीड रोल करेंगे।
Also Read - 'खतरों के खिलाड़ी 12' से कटा मुन्नवर फारुकी का पत्ता, वजह जानकर आपको भी लगेगा बुरा
सबसे पहले कंगना ने शो में तीन फाइलिस्ट फाइनल किए। पहले नंबर पर मुन्नवर फारुकी थे, दूसरे पर अंजली अरोड़ा और फिर तीसरे नंबर पर पायल रोहतगी थीं। पहले आजमा फल्लाह बाहर हुईं और उसके बाद शिवम शर्मा। इसके बाद बाकी तीन कंटेस्टेंट्स में से सबसे पहले अंजली बाहर हुईं और आखिर में पायल और मुन्नवर बच गए थे।
कंगना रनौत ने इस दौरान अपनी फिल्म धाकड़ की प्रमोशन भी की। धाकड़ की स्टारकास्ट शो में पहुंची थी। जबकि इस बीच में परफोर्मेंस होती रही थीं। आखिरकार लॉक अप को पहले सीजन का विनर मिल गया और इस शो की सफलता के बाद लोगों को दूसरे सीजन का भी इंतजार रहेगा। Also Read - Khatron Ke Khiladi 12: केपटाउन जाते-जाते रो पड़ीं शिवांगी जोशी, रुबीना सहित इन सितारों ने भी मारी धांसू एंट्री
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।