बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के शो 'लॉकअप' को मुनव्वर फारुकी (Munawar Faruqui) के रूप में अपना विनर मिला। 'लॉकअप' में रहते हुए मुनव्वर फारुकी ने न केवल लोगों का दिल जीता, बल्कि शो को जीतते हुए 30 लाख रुपये और ढेर सारे इनाम भी अपने साथ ले गए। खास बात तो यह है कि 'लॉकअप' जीतने के बाद उनकी किस्मत ही चमक गई है। क्योंकि कंगना रनौत के शो के बाद मुनव्वर फारुकी को लगातार कई रिएलिटी शो के ऑफर मिले। जहां मुनव्वर को पहले 'खतरों के खिलाड़ी 12' के लिए कंफर्म किया गया था तो वहीं अब उन्हें 'बिग बॉस ओटीटी 2' के लिए भी अप्रोच किया गया है। Also Read - Today TV News: टीवी पर धमाकेदार एंट्री करेगा पाकिस्तानी शो जिंदगी गुलजार है, तुषार कालिया ने दी मुनव्वर फारुखी को चुनौती
'बिग बॉस ओटीटी 2 ताजा खबर' के मुताबिक, मुनव्वर फारुकी को करण जौहर के शो 'बिग बॉस ओटीटी 2' के लिए अप्रोच किया गया है, हालांकि इस मामले पर अभी तक आधिकारिक तौर से कुछ नहीं कहा गया है। यहां तक कि खुद मुनव्वर फारुकी ने भी अभी तक 'बिग बॉस ओटीटी 2' को लेकर कुछ नहीं कहा है। बता दें कि 'लॉकअप' जीतने के बाद मुनव्वर फारुकी ने रोहित शेट्टी के अपकमिंग शो 'खतरों के खिलाड़ी 12' पर भी चुप्पी तोड़ी है। Also Read - Bigg Boss 16: इस दिन सलमान खान के विवादित घर में कैद होंगे ये सितारे, लीक हुई कंफर्म्ड कंटेस्टेंट्स की पूरी लिस्ट
मुनव्वर फारुकी ने 'खतरों के खिलाड़ी 12' पर बयान देते हुए कहा, "पता नहीं टीम ने बाहर क्या खिचड़ी पकाई है। मुझे वाकई में इस बारे में कुछ भी पता नहीं है। मुझे लगता है कि आप लोगों को मुझसे पहले ही पता चल जाएगा।" मुनव्वर फारुकी के इस बयान ने लोगों को भी असमंजस में डाल दिया है कि वह 'खतरों के खिलाड़ी 12' में आ भी रहे हैं या नहीं। Also Read - Nazila Sitashi के साथ दिल्लगी करते दिखे Munawar Faruqui, रोमांटिक पोज देते हुए एक-दूजे पर लुटाया प्यार
बता दें कि मुनव्वर फारुकी, कंगना रनौत का शो 'लॉकअप' जीतने के बाद मिस्ट्री गर्ल नाजिला को लेकर चर्चा में आ गए हैं। मुनव्वर ने मिस्ट्री गर्ल के साथ अपनी एक फोटो भी शेयर की थी, जिसमें दोनों साथ में रोमांटिक अंदाज में नजर आए।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।