मुन्नवर फारुकी लॉक अप जीत चुके हैं। विनर बनने के बाद ही उन्होंने सोशल मीडिया अपनी गर्लफ्रेंज नाजिला सीताशी की फोटो शेयर कर दी थी। पहले तो किसी को उनकी गर्लफ्रेंड के बारे में पता ही नहीं था। सब लोग उन्हें मिस्ट्री गर्ल ही कह रहे थे। लेकिन खुद मुन्नवर ने सामने आकर न सिर्फ अपना रिलेशनशिप कबूला है बल्कि अपनी गर्लफ्रेंड के बारे में खुलकर बताया भी। कॉमेडियन ने बताया कि वो नाजिला को पिछले एक साल से डेट कर रहे थे। साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि आखिर क्यों उन्होंने इस रिलेशन को दुनिया की नजरों से दूर रखा।
ई टाइम्स से बातें करते हुए मुन्नवर ने कहा, ''मैं नाजिल को पिछले एक साल से जानता हूं और हम कुछ महीनों से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। मैं शो में था और वो बाहर थी, उस समय वो मेरे साथ नहीं थी इसलिए मैंने शो में उसके बारे में रिवील नहीं किया। हम अपनी जिदंगी में कई चीजों को लेकर प्रोटेक्टिव होते हैं। मुझे नहीं लगता कि हमारे चाहने वालों के लिए प्रोटेक्टिव होना कोई गलत बात है और जैसे ही मैं शो से बाहर आया मैंने उनके साथ फोटो पोस्ट कर दी।'' Also Read - अंजली अरोड़ा ने बताया लॉक अप में मुन्नवर फारुकी संग बॉन्डिंग पर कैसा था बॉयफ्रेंड आकाश का रियेक्शन!
शो में हमें अंजली और मुन्नवर के बीच नदीकियां भी देखने को मिली थी। ऐसे में जब उनसे पूछा गया कि क्या उनकी गर्लफ्रेंड पर इसका असर नहीं पड़ा तो कॉमेडियन ने कहा, ''अपने पार्टनर के लिए पोजेसिव होना ह्यूमन नेचर हैं। ये एक कपल पर भी निर्भर करता है कि उनके बीच कितनी समझ है। मैं बहुत खुश हूं कि मैं उसके जैसे इंसान के साथ हूं। वो बहुत स्मार्ट, इंटेलीजेंट और मैच्योर है। वो बहुत समझदार भी है और यही वजह है कि हम एक साथ हैं। अगर हम एक साथ हैं तो कुछ ना कुछ खूबियां तो होंगी ही।''
Also Read - TV रिएलिटी शो में काम करके जमकर नोट छाप चुके हैं ये 13 सितारे, एक बार में निकाल दी सारी कसर
मुन्नवर ने इससे पहले लॉक अप में बताया था कि उनकी शादी हो काफी जल्दी हो गई थी और उनका एक बच्चा भी है। हालांकि वो अब वो पत्नी से अलग हो गए हैं। उनका इस मामले का केस चल रहा है कि इसलिए उन्होंने इस बारे में ज्यादा कुछ नहीं बोला। Also Read - खतरों के खिलाड़ी के 12 सीजन के लिए इतनी मोटी रकम वसूल रहे ये सितारे, मुनव्वर फारूकी की फीस जान उड़ जाएंगे होश
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।