Netflix shelves Bahubali: Before The Beginning: साउथ डायरेक्टर एस.एस. राजामौली की बाहुबली सीरीज ने सिनेमाघरों में बम्पर कमाई की थी, जिसके बाद नेटफ्लिक्स (Netflix) ने इस फिल्म सीरीज का प्रीक्वल बनाने का ऐलान किया था। बाहुबली: बिफोर द बिगिनिंग (Bahubali: Before The Beginning) के नाम से अनाउंस इस प्रोजेक्ट में मेकर्स शिवगानी देवी की कहानी दिखाने वाले थे, जिन्होंने माहेश्मती साम्राज्य की कमान संभाली थी। नेटफ्लिक्स ने इस प्रोजेक्ट के लिए सबसे पहले मृणाल ठाकुर (Mrunal Thakur) को साइन किया था। देव कट्टा द्वारा डायरेक्टर होने वाली यह वेब सीरीज थोड़े ही समय के बाद रुक गई, जिसके बाद मेकर्स ने इसे दोबारा शुरुआत से शुरू किया और इसमें मृणाल की जगह वामिका गब्बी की एंट्री कराई गई। वामिका गब्बी ने इस वेब सीरीज पर काम शुरू किया लेकिन सुनने में आ रहा है कि यह फिर से अटक गई है और अब मेकर्स ने इसे बंद करने का प्लान बनाया है। Also Read - OTT release of the Weekend: आरआरआर से लेकर पंचायत 2 तक, नेटफ्लिक्स और जी5 समेट ओटीटी पर इस हफ्ते रिलीज हो रही हैं ये धांसू फिल्में और वेब सीरीज
बाहुबली: बिफोर द बिगिनिंग पर लगभग 6 महीने तक काम चला, जिस पर मेकर्स ने 150 करोड़ रुपये खर्च किए। इतनी भारी रकम खर्च करने के बाद भी कोई रिजल्ट सामने आता नहीं देख नेटफ्लिक्स ने बाहुबली: बिफोर द बिगिनिंग को बंद करने का फैसला किया है।
वेब सीरीज से जुड़े सूत्र ने एक पोर्टल को जानकारी दी है, ‘बाहुबली: बिफोर द बिगिनिंग वेब सीरीज को जिस स्तर पर शूट करने की प्लानिंग हुई थी, वो कई कोशिशों के बाद भी सफल नहीं हो पायी। मेकर्स ने इस वेब सीरीज पर लम्बी चर्चा करने के बाद इसे आखिर में बंद करन का फैसला किया है। वेब सीरीज पर अब तक लगभग 150 करोड़ रुपये खर्च हो चुके हैं, जो सीधे तौर पर नेटफ्लिक्स का नुकसान है।’ बाहुबली: बिफोर द बिगिनिंग की टीम को लगता है कि वेब सीरीज की शूटिंग दोबारा शुरू करने से बेहतर यही है कि इस प्रोजेक्ट को बंद कर दिया जाए। Also Read - शाहिद कपूर की Jersey अब नेटफ्लिक्स पर हो रही है रिलीज, जानें तारीख
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।