बीते साल सिनेमाघर नहीं खुले तो ओटीटी प्लैटफॉर्म्स का काफी फायदा हुआ और अलग-अलग प्लैटफॉर्म्स पर कई फिल्में, सीरीज रिलीज हुईं। अब जब सिनेमाघर खुल चुके हैं तो जाहिर है कि ओटीटी प्लैटफॉर्म्स का कॉम्पिटिशन तो बढ़ना ही है। बस इसी के लिए ओटीटी प्लैटफॉर्म नेटफ्लिक्स ने भी कमर कस ली है। नेटफ्लिक्स (Netflix) ने साल 2021 के लिए अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स का ऐलान कर दिया है।
नेटफ्लिक्स ने कई सारी फिल्मों, सीरीज, डॉक्युमेंट्रीज और कॉमेडी स्पेशल शोज की घोषणा की है। इस साल नेटफ्लिक्स पर फिल्मों, वेब सीरीज और कॉमेडी शोज सहित कुल 41 प्रोजेक्ट्स रिलीज होंगे। नए प्रोजेक्ट्स के लिए कंपनी ने करण जौहर, कपिल शर्मा सहित कई नामी लोगों से हाथ मिलाया है। इस साल में कई हिट वेब सीरीज का सीक्वल भी रिलीज किया जाएगा।
जिन वेब सीरीज का दूसरा पार्ट आएगा, उनमें दिल्ली क्राइम, फैबुलस लाइव्ज ऑफ बॉलीवुड वाइव्ज जैसी सीरीज शामिल हैं। अगर फिल्मों की बात करें तो इस साल नेटफ्लिक्स पर अजीब दास्तान, बुलबुल तरंग, धमाका, हसीन दिलरुबा, जादूगर, जगमे थंधिरम, पगलैट और पेंटहाउस समेत कई फिल्में रिलीज होंगी। वहीं बात वेब सीरीज की करें तो इस साल नेटफ्लिक्स पर बॉम्बे बेगम्स, दिल्ली क्राइम सीजन 2, फील्स लाइक इश्क, जामताड़ा सीजन 2, कोटा फैक्ट्री सीजन 2, मसाबा-मसाबा सीजन 2, मिसमैच्ड सीजन 2 समेत कई सारी वेबसीरीज दर्शकों को एंटरटेन करेंगी। Also Read - Mirzapur राइटर Puneet Krishna ने Amazon Prime Video को दिया बड़ा झटका, Netflix के साथ की 'महंगी' डील
डॉक्युमेंट्रीज के मामले में क्राइम स्टोरीज, हाउस ऑफ सीक्रेट्स (बुराड़ी), सर्चिंग फॉर शीला जैसी डॉक्युमेंट्रीज दर्शकों के सामने आएंगी। अपने ऐलान के साथ ही नेटफ्लिक्स ने भी अपने इरादे जाहिर कर दिए हैं। नेटफ्लिक्स ने बता दिया कि सिनेमाघरों को टक्कर देने के लिए वो पूरी तरह से तैयार है। करण जौहर ने भी नेटफ्लिक्स के साथ अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स का ऐलान करते हुए ट्वीट किया। ट्वीट में करण ने लिखा, 'टीम धर्माटिक के लिए आज बड़ा दिन है। हम धर्माटिक बैनर तले बन रहे हमारे 5 अपकमिंग प्रोजेक्ट्स का ऐलान करते हुए काफी रोमांचित हैं।' देखिए करण जौहर का ट्वीट... Also Read - Searching For Sheela डॉक्युमेंट्री के जरिए OSHO के जीवन से जुड़े राज खोलेंगी Ma Anand Sheela? देखें इंटरेस्टिंग ट्रेलर
Also Read - Netflix की 200 करोड़ी ‘Baahubali: Before The Beginning’ सीरीज से बाहर हुईं Mrunal Thakur, हुई इस हीरोइन की एंट्री
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।