Lock UPP: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस निशा रावल (Nisha Rawal) अपने पति करण मेहरा (Karan Mehra) पर लगाए आरोपों के बाद से ही काफी चर्चा में बनी हुई हैं। इन दिनों एक्ट्रेस 'लॉकअप' (Lock UPP) के कारण भी चर्चा में बनी हुई हैं। एक्ट्रेस वहां पर रहते हुए बेहतरीन खेल तो खेल ही रही हैं, साथ ही अपने को-कंटेस्टेंट्स को भी कड़ी टक्कर दे रही हैं। लेकिन हाल ही में निशा रावल 'लॉकअप' में किये गए अपने एक खुलासे के कारण काफी चर्चा में आ गई हैं। उन्होंने शो में पति करण मेहरा के एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर के बारे में तो बताया ही, साथ ही इस बात का भी खुलासा किया कि शादी-शुदा होने के बाद भी वह अपने पुराने दोस्त के प्रति आकर्षित हो गई थीं और उन्होंने उस दोस्त को किस भी किया था। Also Read - करण मेहरा के आरोपों के बीच अब निशा रावल ने तोड़ी चुप्पी, बेटे की परवरिश पर बोलीं- मैं झूठ नहीं कहूंगी कि...
'लॉकअप' में एक टास्क के दौरान निशा रावल ने बजर दबाया था, जिसपर कंगना रनौत ने उनसे अपने से जुड़ा कोई खुलासा करने के लिए कहा। इसपर निशा रावल ने बताया कि साल 2014 में मिसकैरेज होने के बाद वह इमोशनल सपोर्ट के लिए अपने किसी दोस्त की तलाश में थीं। इस बारे में एक्ट्रेस ने कहा, "2012 में मेरी और करण की शादी हुई थी और 2014 में मेरा मिसकैरेज हो गया था। इस बारे में मैंने बताया था। बेबी उस वक्त पांच महीने का था। काफी लोगों को पता था कि उस वक्त में शारीरिक और मानसिक रूप से अपमानजनक रिश्ते में थी।" Also Read - निशा रावल के फैंस ने लगाई पायल रोहतगी की क्लास, सरेआम की थी निजी जिंदगी पर टिप्पणी
निशा रावल ने इस बारे में बात करते हुए आगे कहा था, "मिसकैरेज के बाद एक महिला के तौर पर मेरे दिमाग में बहुत कुछ चल रहा था। मेरी जिंदगी भी उतार-चढ़ाव से गुजर रही थी। किसी से मैं अपने दिल की बात नहीं कह सकती थी, क्योंकि पब्लिक फिगर होने के नाते मैं और मेरे पति ऐसे सार्वजनिक तौर पर चीजें बयां नहीं कर सकते थे। मुझे किसी का सपोर्ट नहीं मिल रहा था और उस वक्त मैं एक ट्रॉमा से गुजर रही थी। 2015 में मेरे कजन की संगीत सेरेमनी के दौरान एक बड़ा हादसा हुआ था, जिससे मैं पूरी तरह से टूट चुकी थी। उस वक्त हम अपने नए घर में भी शिफ्ट कर रहे थे। तभी मेरी मुलाकात एक पुराने दोस्त से हुई।" Also Read - करण मेहरा को धोखा दे रही थीं पत्नी निशा रावल, एक्टर बोले, '11 महीने से गैर मर्द मेरे घर में...'
निशा रावल ने इस बारे में आगे कहा, "हम लंबे समय के बाद एक-दूसरे से मिले थे। मैंने उसके साथ अपनी सभी चीजें बयां कीं। मेरे एक्स-पति को भी मालूम था कि मेरी मेरे दोस्त से मुलाकात होती है। लेकिन उस दौरान मैं उसके नजदीक आ चुकी थी। मैं उसकी तरफ आकर्षित हो चुकी थी, क्योंकि उसी ने मुझे इमोशनल सपोर्ट किया। एक लम्हा ऐसा भी था, जब मैंने उसे किस किया था। हालांकि अगले ही दिन मैंने यह बात अपने पति से बता दी थी। मैंने करण से कहा था कि हमारा रिश्ता सही नहीं जा रहा है और तब हम दोनों ने ही अपना रास्ता अलग करने के बारे में सोचा था।"
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।