OTT News of the Week: बीते हफ्ते ओटीटी पर काफी कुछ हुआ है। शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान राइटर बनने वाले हैं। वो फिल्मों के साथ साथ वेब सीरीज भी लिखेंगी। वहीं राखी सावंत को कंगना का बिग बॉस और सलमान खान पर कमेंट बिल्कुल पसंद नहीं आया और उन्होंने जमकर कंगना की क्लास लगा दी। इसी तरह यामी गौतम की फिल्म ए थर्सडे भी सुर्खियों में छाई रही। यहां देखिए बीते हफ्ते की 5 बड़ी ओटीटी खबरें। Also Read - Most Searched Asian List 2022: उर्फी जावेद ने कंगना रनौत को दी पटखनी, बॉलीवुड के इन दिग्गजों पर भी पड़ी भारी
राइटर बने आर्यन खान
आर्यन खान को एक्टिंग में ज्यादा शौक नहीं है इसलिए उन्होंने अपनी अलग राहें बना ली हैं। वो कई बार आईपीएल की नीलामी में नजर आ चुके हैं। लेकिन वो एक राइटर बनना चाहते हैं। इस बीते हफ्ते खबर आई कि आर्यन खान कई स्क्रिप्टस पर काम कर रहे हैं जो कि फिल्म्स और वेब सीरीज की स्क्रिप्ट्स हैं। अमेजन प्राइम वीडियोज के साथ मिलकर वो सीरीज भी लिखेंगे, जिसका प्रोडक्शन रेड चिलीज करेगा।
कंगना रनौत पर राखी सावंत का वार
कंगना रनौत जल्द ही आपको लॉक अप नाम का रियेलिटी शोज होस्ट करती दिखेंगी। लेकिन इस दौरान उन्होंने प्रमोशन के दौरान बिग बॉस और सलमान खान पर कमेंट कर दिया। राखी को ये बिल्कुल पसंद नहीं आया और उन्होंने कंगना की क्लास लगा थी। राख ने कहा, ''मुझे बहुत बुरा लग रहा है जब कंगना रनौत ने बिग बॉस पर कमेंट किया। बहन सुनो 15 साल से भाई का शो चल रहा है। अगर दम है तो एक शो चला कर दिखा दो। मुझे लगता है कि भाई में तो दम है लेकिन ये बहन में नहीं है।''
Also Read - बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप होने के बाद ओटीटी प्लेटफॉर्म पर 'धाकड़' बनकर आएंगी कंगना रनौत, इस डेट को स्ट्रीम होगी फिल्म
मसाबा मसाबा पार्ट 2 होंगे बप्पी लहरी
मसाबा मसाबा वेब सीरीज का सीजन 2 आने वाला है। इस वेब सीरीज में इस बार आपको दिवंगत म्यूजिक कंजोपर और सिंगर बप्पी लहरी नजर आएंगे। उनका सीरीज में बहुत बड़ा रोल तो नहीं है लेकिन काफी खास रोल है। निधन से पहले ही उन्होंने इस वेब सीरीज की शूटिंग पूरी कर ली थी।
Also Read - एक-दूसरे की शक्ल से नफरत करते ये बॉलीवुड स्टार्स, एक गलती की वजह से बने कट्टर दुश्मन
नेटफ्लिक्स पर फिर रणदीप हुड्डा
रणदीप हुड्डा नेटफ्लिक्स के शो एक्ट्रेक्शन से अपनी डिजिटल पारी शुरू कर चुके हैं। एक बार फिर वो नेटफ्लिक्स के साथ अपनी अगली वेब सीरीज के लिए तैयार है। इस सीरीज का नाम कैट (CAT) होगा। इसमें वो एक जासूस बनेगा। एक पोस्टर भी जारी कर दिया गया है जिसमें वो सरदार के रोल में नजर आ रहे हैं।
'ए थर्सडे' की धूम
इस हफ्ते वैसे तो कई फिल्में और वेब सीरीज रिलीज हुईं लेकिन सबसे ज्यादा धूम यामी गौतम की फिल्म ए थर्सडे ने मचाई है। ये फिल्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हुई। यामी ने फिल्म में नैना जयसवाल का रोल किया है जो किंडरगार्टन के 16 बच्चों को अगवा कर लेती है। लेकिन वो ऐसा क्यों करती है, इसका जवाब आपको फिल्म में मिलेगा। यामी की एक्टिंग और फिल्म की कहानी दोनों ही दर्शकों को अच्छी लगी है।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।