हर हफ्ते की तरह इस हफ्ते ही हम आपके लिए नई और फ्रेश रिलीज लेकर आए हैं जो आप घर बैठे इस वीकेंड पर देख सकते हैं। नेटफ्लिक्स, जी5 और अमेजन प्राइम जैसे प्लेटफॉर्म पर आपको अटैक और हीरोपंति जैसी फिल्में देखने को मिलेंगी। वहीं अगर आप कुछ हॉलीवुड की उम्मीद लेकर बैठे हैं तो आपके लिए स्ट्रेंजर थिंग्स और एमरजेंसी वेब सीरीज और फिल्मे हैं। आइए आपको पूरी लिस्ट दिखाते हैं।
अटैक-जी5
जॉन अब्राहम स्टारर अटैक 27 मई से जी5 पर स्ट्रीम हो रही है। ये जॉन की जबरदस्त एक्शन फिल्म है जो 1 अप्रैल, 2022 को थियेटर्स पर रिलीज हुई थी। हालांकि फिल्म थियेटर्स पर कुछ कमाल नहीं कर पाई। फिल्म में जॉन के साथ रकुलप्रीत सिंह लीड रोल में नजर आई थीं। अगर आप जॉन अब्राहम के फैन हैं तो उनके एक्शन के लिए ये फिल्म जरूर देखना चाहेंगे। Also Read - Ranveer Vs Wild With Bear Grylls Trailer: हजारों फीट ऊपर जाकर रणवीर सिंह को आई दीपिका पादुकोण की याद, देखें वीडियो
हीरोपंति 2
टाइगर श्रॉफ और तारा सुतारिया स्टारर फिल्म हीरोपंति 2 पिछले महीने 29 अप्रैल को रिलीज हुई थी। फिल्म की शुरुआत तो अच्छी हुई लेकिन इसके बाद लोगों ने ये फिल्म नहीं देखी और फिल्म थियेटर्स से उतर गई। अब ये फिल्म अमेजन प्राइम पर 27 मई से स्ट्रीम हो रही है।
स्ट्रेंजर थिंग्स 4 - नेटफ्लिक्स
स्ट्रेंजर थिंग्स का चौथा सीजन आ रहा है। नेटफ्लिक्स की इस सीरीज के बाकी के सीजन्स को काफी प्यार मिला था, इसलिए अब मेकर्स चौथे सीजन के साथ तैयार है। सीरीज 27 मई से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है। इस सीरीज का काफी दिनों से बज बना हुआ था। Also Read - थियेटर्स के बाद नेटफ्लिक्स पर तबाही मचाने आ रही है भूल भूलैया 2
एमरजेंसी - अमेजन प्राइम
'एमरजेंसी' 27 मई को अमेजन प्राइम पर आ रही है। इस फिल्म को पहले ही सुडांस फिल्म फेस्टिवल में दिखाया गया था और फिल्म ने तारीफें बटोरी थीं। एमरजेंसी को कैरी विलियम्स ने डायरेक्ट किया है। Also Read - नेटफ्लिक्स ने खटखटाया एसएस राजामौली का दरवाजा, 'बाहुबली' वेब सीरीज डायरेक्ट करेंगे डायरेक्टर?
तो आप इस वीकेंड इनमें से कौन सी वेब सीरीज या फिल्म देखने का प्लान बना रहे हैं?
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।