टॉलीवुड सुपरस्टार राम चरण और जूनियर एनटीआर स्टारर निर्देशक एसएस राजामौली की फिल्म अब करीब-करीब अपना थियेट्रिकल रन पूरा कर चुकी है। अब निर्माता इसे जल्दी ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी रिलीज करने की तैयारी कर रहे हैं। साउथ फिल्म निर्माता-निर्देशक एसएस राजामौली की इस फिल्म को बड़े स्तर पर जी5 पर रिलीज करने की तैयारी है। इसका धमाकेदार ऐलान मेकर्स ने एक नए और दमदार ट्रेलर से कर दिया है। ये फिल्म जी5 पर तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ भाषाओं में स्ट्रीम की जाने वाली है। देश भर के बॉक्स ऑफिस पर धमाका कर चुकी निर्देशक राजामौली की इस फिल्म को 20 मई के दिन स्ट्रीम किया जाने वाला है। इसका धांसू ऐलान आप यहां देख सकते हैं। Also Read - Bhool Bhulaiyaa 2 Box Office Record: फर्स्ट मंडे में बॉलीवुड की इन 6 फिल्मों पर भारी पड़ी कार्तिक आर्यन की फिल्म, देखें आंकड़े
हिंदी में क्यों नहीं रिलीज हो रही है आरआरआर
अगर आप ये सोच रहे हैं कि आखिर आरआरआर को मेकर्स हिंदी भाषा में ओटीटी पर स्ट्रीम क्यों नहीं कर रहे हैं तो बता दें कि राम चरण और जूनियर एनटीआर की ये फिल्म हिंदी में भी ओटीटी पर रिलीज होने वाली है। इस फिल्म के हिंदी वर्जन के लिए निर्माता-निर्देशक ने ओटीटी दुनिया के सबसे बड़े प्लेटफॉर्म माने जाने वाले नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया जाएगा। हालांकि अभी तक मेकर्स ने इसके लिए एक तारीख पक्की नहीं की है। ऐसे में हिंदी दर्शकों को ओटीटी पर इस फिल्म को देखने के लिए अभी थोड़ा इंतजार और करना होगा। Also Read - Bhool Bhulaiyaa 2 ने रिलीज होते ही चटाई 'बच्चन पांडे' और 'गंगूबाई काठियावाड़ी' को धूल, सबसे बुरा है रणवीर सिंह का हाल !!
50 दिनों का थियेट्रिकल रन पूरा कर चुकी है आरआरआर
साउथ फिल्म निर्माता-निर्देशक एसएस राजामौली के निर्देशन से सजी साउथ सुपरस्टार राम चरण और जूनियर एनटीआर की फिल्म आरआरआर देश भर के सिनेमाघरों में सफलतापूर्वक 50 दिन पूरे कर चुकी है। इस फिल्म का क्रेज अभी तक लोगों के सिर पर छाया हुआ है। यही वजह है कि फिल्म ने दुनिया भर के सिनेमाघरों से बंपर कमाई की है। फिल्म वर्ल्डवाइड स्तर पर अब तक 1100 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है। तो क्या आप ओटीटी पर इस फिल्म को दोबारा देखने के लिए एक्साइटेड हैं। अपनी राय हमें कमेंट कर बता सकते हैं।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।