Samanth Ruth Prabhu team up with Varun Dhawan: साउथ फिल्म अदाकारा सामंथा रुथ प्रभु (Samanth Ruth Prabhu) हाथ एक और बड़ा हिंदी प्रोजेक्ट लगा है। अल्लू अर्जुन स्टारर पैन इंडिया फिल्म पुष्पा (Pushpa) में अपने हॉट डांस नंबर से फिर से लोगों को अपना दीवाना बना चुकी द फैमिली मैन 2 स्टार जल्दी ही एक और हिंदी प्रोजेक्ट में नजर आने वाली है। ताजा खबरों के मुताबिक अदाकारा सामंथा रुथ प्रभु ने द फैमिली मैन 2 के निर्देशक राज एंड डीके के साथ हाथ मिला लिया है। ये ब्लॉकबस्टर जोड़ी एक और सस्पेंस थ्रिलर वेब सीरीज लेकर आने वाली है। Also Read - Cannes Festival Day 2: ब्लैक सूट पहन दीपिका पादुकोण ने लूटी महफिल, एक्ट्रेस का अंदाज देख फैंस घायल
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ये वेब सीरीज सुपरहिट अमेरिकन स्पाई सीरीज सिटाडेल का इंडियन स्पिन ऑफ है। जिसमें सामंथा रुथ प्रभु लीड रोल प्ले करेंगी। दिलचस्प बात ये है कि इस प्रोजेक्ट के लिए एक हैंडसम बॉलीवुड स्टार को साइन किया गया है। और ये शाहिद कपूर नहीं है। सामने आई खबरों के मुताबिक सामंथा रुथ प्रभु के अपोजिट इस वेब सीरीज में बॉलीवुड स्टार वरुण धवन (Varun Dhawan) नजर आने वाले हैं। Also Read - मलाइका अरोड़ा संग शादी को लेकर अर्जुन कपूर ने दी बड़ी अपडेट, कही ये बात
अमेरिकन जासूसी ड्रामा वेब सीरीज सिटाडेल में प्रियंका चोपड़ा अहम किरदार निभा रही है। अब इसके इंडियन स्पिन ऑफ में सामंथा रुथ प्रभु नजर आएंगी। इस वेब सीरीज को अमेजॉन प्राइम पर दर्शाया जाएगा। जिसके लिए काफी वक्त पहले ही एक्टर वरुण धवन ने डील साइन की थी। ये पहली बार होगा जब वरुण धवन और सामंथा रुथ प्रभु एक साथ ऑन स्क्रीन नजर आएंगे। ये वेब सीरीज साल 2022 में शुरू होगी। जिसे बेहद बड़े स्तर पर रिलीज करने की तैयारी की जा रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो वेब सीरीज के लिए दोनों सितारों को काफी ट्रेनिंग और वर्कशॉप लेनी होगी। इस एक्शन बेस्ड वेब सीरीज में अदाकारा सामंथा भी धुआंधार एक्शन करते हुए दिखने वाली हैं। तो क्या आप इस वेब सीरीज के लिए एक्साइटेड है। अपनी राय हमें कमेंट कर बता सकते हैं।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।