शनिवार के दिन एंटरटेनमेंट जगत में उस समय काफी हलचल मच गई जब सुहाना खान, अगस्त्य नंदा और खुशी कपूर की फिल्म द आर्चीज का ऐलान हुआ। ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर 2023 में रिलीज होगी। जोया अख्तर इसकी डायरेक्टर हैं और रीमा कागती ने इसे प्रोड्यूस किया है। फिल्म पर फैंस से लेकर सेलेब्स तक रियेक्शन दे रहे हैं। पहले अमिताभ बच्चन ने अगस्त्य के लिए मैसेज दिया तो अब शाहरुख खान ने अपनी बेटी सुहाना खान के लिए बॉलीवुड डेब्यू पर खास मैसेज दिया है।
पहले तो उन्होंने टीजर शेयर किया और बताया कि कहां वो पहले द आर्चीज की डाइजेस्ट 25 पैसे में एक दिन के लिए लेते थे और अब जोया ने उस पर फिल्म बना दी है और ये कमाल का है। शाहरुख खान इसके बाद एक और द आर्चीज की फिल्म की एक फोटो शेयर करते हुए लिखा, ''और सुहाना खान ये याद रखना कि तुम कभी परफेक्ट नहीं होने वाली हो... लेकिन तुम जैसी हो वैसे रहना वो तुम्हें परफेक्शन के करीब ले जाएगा। दयालु रहना और एक एक्टर की तरह सब देना... तुम्हें आलोचना या तारीफें तुम्हें साथ नहीं रखनी है। जो तुम स्क्रीन पर छोड़ जाओगी वो तुम्हारे साथ रह जाएगा। तुम काफी आगे आ गई हो बेबी.... लेकिन लोगों के दिल की सड़क कभी खत्म नहीं होगी। आगे बढ़ो और मुस्कान बांटते चलो। अब लाइट, कैमरा और एक्शन होने दो।'' Also Read - शाहरुख खान ने 'मैं हू ना' की कास्टिंग के समय जायद खान से पूछ लिया ऐसा सवाल, सुनकर किसी भी एक्टर का खराब हो जाए दिमाग
फिल्म का ये टीजर देखकर लोग काफी एक्साइटेड हैं। सभी इन इन स्टारकिड्स के एक्टिंग में डेब्यू का इंतजार कर रहे थे। आखिरकार अब ये इंतजार खत्म हो गया है। जल्द ही फिल्म की रिलीज डेट का भी ऐलान कर दिया जाएगा। फिल्म में सुहाना खान, खुशी कपूर और अगस्त्या नंदा के अलावा मिहीर अहुजा, युवराज मेंडा, वेदांग रायना, डीओटी भी हैं। 'द आर्चीज' में अगस्त्य नंदा आर्ची एंड्रयूज, खुशी कपूर बेट्टी कपूर और सुहाना खान वेरोनिका लोज के रोल में नजर आएंगी।
Also Read - Aryan Khan ने ड्रग्स केस के बाद सोशल मीडिया पर की वापसी, बहन सुहाना के लिए लिखा ये खास मैसेज
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।