शाहिद कपूर और मृणाल ठाकुर स्टारर फिल्म जर्सी पिछले महीने 22 अप्रैल, 2022 को रिलीज हुई थी। फिल्म को क्रिटिक्स से अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। ये साउथ की ही पिल्म जर्सी का रीमेक है। ऑरिजनल फिल्म में नानी ने क्रिकेटर का रोल किया था और वही रोल यहां शाहिद कपूर ने निभाया था। दोनों ही जर्सी को गौतम तिन्नौरी ने डायरेक्ट किया था। हालांकि ये फिल्म केजीएफ 2 की आंधी में बह गई। फिल्म को सिनेमाघरों में ज्यादा प्यार नहीं मिला और अब ये फिल्म ओटीटी पर आने को तैयार है। नेटफ्लिक्स ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है और बताया है कि जर्सी इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर 20 मई को रिलीज होगी।
कबीर सिंह की जबरदस्त सफलता के बाद ये शाहिद की अगली फिल्म थी लेकिन दर्शकों ने उन्हें पहले जितना प्यार नहीं दिया। हालांकि फिल्म में कुछ कुछ झलक उनकी कबीर सिंह जैसी भी दिखी थी। बता दें कि उन्होंने ये फिल्म कबीर सिंह से पहले साइन की थी। Also Read - शाहिद कपूर-मीरा राजपूत से पहले इन सेलेब्रिटी कपल्स ने भी सरेआम की किस, देखें फोटोज
क्या है फिल्म की कहानी?
फिल्म में एक क्रिकेटर की कहानी है जो एक समय के बाद क्रिकेट छोड़ देता है और अपनी फैमिली के साथ समय बिताने लग जाता है। लेकिन एक वक्त पर आकर उसकी नौकरी चली जाती है और उसके बाद अपने बच्चे को जन्मदिन पर देने के लिए 500 रुपये भी नहीं होते। उसे इतने से पैसों के लिए दर दर की ठोकरें खानी पड़ती है, फिर भी नहीं मिलते। तब वो तय करता है कि वो दोबारा क्रिकेटर बनेगा। जबकि उसे क्रिकेट कोच की जॉब मिल रही होती है। लेकिन वो इसे नहीं करता। दोबारा से अपना सच करते हुए शाहिद का किरदार रणजी ट्रॉफी के लिए सेलेक्ट हो जाता है और आखिर में वो टीम इंडिया में पहुंचता है या नहीं, इसके लिए आप फिल्म देखें तो ज्यादा बेहतर होगा। क्योंकि फिल्म में सस्पेंस काफी बढ़िया है और फिल्म आपको आखिर में इमोशनल कर देगी। Also Read - एक्सक्लूसिव: 'Jersey' के फ्लॉप होने के बाद भी Shahid Kapoor ने बढ़ाई अपने फीस?
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।