सोनाली बेंद्रे काफी लंबे समय बाद एक्टिंग की दुनिया में लौट रही हैं। उन्होंने वापसी करते ही सीधे अपना ओटीटी डेब्यू किया है। एक्ट्रेस जी5 की सीरीज द ब्रोकन न्यूज में नजर आएंगी। उनके साथ पाताल लोक स्टारर जयदीप अहलावत लीड रोल में नजर आएंगे। जी5 ने अब इस सीरीज का टीजर शेयर कर दिया है। सोनाली और जयदीप दोनों ही न्यूज एंकर के रोल में नजर आ रहे हैं। जयदीप के कैरेक्टर का नाम दीपांकर सानयाल है और सोनाली के कैरेक्टर का नाम मीना कुरैशी है। टीजर से ही साफ है कि ये एक थ्रिलर वेब सीरीज होने वाली है। जयदीप और सोनाली के अलावा श्रेया पिलगांवकर, इंद्रनेल सेनगुप्ता, तारुक रैना, आकाश खुराना और किरण कुमार भी अहम रोल मे है।
क्या है कहानी?
सीरीज के प्लॉट की बात करें तो इसमें दो प्रतिस्पर्धी न्यूज चैनल को दिखाया जाएगा। ये दोनों ही चैनल मुंबई में ही बेस्ड हैं। एक है आवाज भारती जो कि स्वतंत्र है और एथिकल न्यूज चैनल माना जाता है। जबकि दूसरा है जोश 24/7, ये चैनल सेंसेशन और भड़कीली खबरें दिखाता है। इन्हीं चैनलों के लोगों की कहानी इस सीरीज में दिखाई जाएगी। सोनाली की ये वेब सीरीज जी5 पर रिलीज होगी। सीरीज को जी5 और बीबीसी स्टूडियोज इंडिया मिलकर बना रहे हैं। Also Read - गंभीर बीमारी से जूझ रहे है सलमान खान सहित ये बॉलीवुड स्टार्स, एक को है बोलने में दिक्कत
कैंसर फ्री होने के बाद पहली बार एक्टिंग करती दिखेंगे सोनाली
सोनाली बेंद्रे कैंसर फ्री होने के बाद एक बार फिर से कैमरा फेस करने जा रही हैं। सोनाली ब्रेंद्रे को साल 2018 में कैंसर हुआ था। उसके बाद उन्होंने इंडिया से लेकर न्यूयॉर्क तक में अपना कैंसर का इलाज करवाया और अब वो पूरी तरह से ठीक हैं। सोनाली की डेब्यू वेब सीरीज का नाम 'द ब्रोकन न्यूज' है। ये ब्रिटिश सीरीज 'प्रेस' का हिंदी एडेप्टेशन है। Also Read - Mahima Chaudhry ही नहीं बल्कि ये एक्ट्रेसेस हुई कैंसर जैसी घातक बीमारी का शिकार, खूबसूरती में लग गया था ग्रहण
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।