The Kashmir Files on OTT Zee5: अभी हाल में एक फिल्म आई थी जिसको लेकर सबसे ज्यादा विवाद देखा गया था, वो थी अनुपम खेर की लीड रोल वाली फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स'। इस फिल्म को लेकर नेता से लेकर अमिनेता तक हर कोई खफा हुआ था। लेकिन फिल्म की तारीफ करने वालों की भी कमी नहीं थी। इस लिस्ट में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर बॉलीवुड के कई बड़े स्टार्स शामिल थे। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी जमकर कमाई की थी। अब इस फिल्म से जुड़ी एक नई खबर सामने आ रही है। जिसे जानने के बाद इस मूवी का इंतजार कर रहे दर्शक काफी खुश हो जाएंगे। विवेक अग्निहोत्री के निर्देशन में बनी फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' जल्द ही ओटीटी पर रिलीज होने वाली है। तो जो लोग टिकट लेकर फिल्म नहीं देख पाए, उनके पास फिल्म देखने का एक और मौका मिल गया है। तो चलिए जानते है इस से जुड़ी सारी जानकारी Also Read - Bhool Bhulaiyaa 2 ने रिलीज होते ही चटाई 'बच्चन पांडे' और 'गंगूबाई काठियावाड़ी' को धूल, सबसे बुरा है रणवीर सिंह का हाल !!
किस ओटीटी ओटीटी प्लेटफॉर्म होगी रिलीज
फिल्म द कश्मीर फाइल्स को लेकर लोगों के बीच खूब उत्साह देखा गया था। इस फिल्म को देखते हुए कई सारे दर्शक सिनेमा हॉल में ही रोने लगे थे। अब ये फिल्म सिनेमा घरों में देखने को नहीं मिल रही है। जिसके चलते कई सारे दर्शक इस फिल्म को नहीं देख पाए। तो उनके लिए अब इस फिल्म को ओटीटी पर रिलीज किया जा रहा है। ये फिल्म 13 मई को ओटीटी पर प्लेटफॉर्म जी5 (ZEE5) पर रिलीज होने वाली है। ये फिल्म हिंदी के साथ-साथ तमिल, तेलुगु और कन्नड़ में भी आने वाली है। Also Read - 'द कश्मीर फाइल्स' से लेकर 'बीस्ट' तक, इस वीकेंड पर लें इन वेब सीरीज और फिल्मों का मजा
किस मुद्दे पर बनी है फिल्म
विवेक अग्निहोत्री की ये फिल्म कश्मीरी पंडित के पलायन पर बनी है। इस फिल्म में दिखाया गया है कि क्यों कश्मीरी पंडित ने पलायन किया था। इस फिल्म में अनुपम खेर के साथ पल्लवी जोशी भी लीड रोल में नजर आईं है। बॉक्स ऑफिस पर बंपर कमाई करने के बाद ओटीटी पर क्या कमाल दिखा पाएगी द कश्मीर फाइल्स। Also Read - OTT release of Weekend: बीस्ट से लेकर द कश्मीर फाइल्स तक, नेटफ्लिक्स, जी5 समेत ओटीटी पर इस हफ्ते रिलीज हुईं ये धांसू फिल्में और वेब सीरीज
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।
- ByAbhay
-
- Published: April 25, 2022 5:07 PM IST