Mahaan OTT Record: कोरोना वायरस महामारी के दौर में साउथ फिल्म इंडस्ट्री की फिल्में धड़ल्ले से रिकॉर्ड बना रही हैं। बात चाहें थिएटर्स और बॉक्स ऑफिस की हो या फिर ओटीटी की; हर ओर साउथ फिल्मों का ही बोलबाला नजर आ रहा है। सुपरस्टार चियान विक्रम (Vikram) की अपकमिंग फिल्म 'महान' (Mahaan) की बात करें तो इसे लेकर दर्शकों में अच्छा उत्साह नजर आ रहा है। फिल्म 'महान' में चियान विक्रम अपने बेटे ध्रुव (Dhruv) के साथ नजर आएंगे। फिल्म 'महान' अगले हफ्ते अमेजन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) पर रिलीज होगी। फिल्म के ट्रेलर को देखने के बाद हर कोई 'महान' का इंतजार कर रहा है, जिससे लग रहा है कि यह फिल्म रिलीज होते ही कई नए रिकॉर्ड बना डालेगी। Also Read - Entertainment News of The Day: Naagin 6 में हुई इन 2 धांसू अदाकाराओं की एंट्री, बच्चन पांडे को मिला 175 करोड़ का ऑफर!!
VIDEO
फिल्म ने रिलीज से पहले भी एक धांसू रिकॉर्ड बनाया है, जिसे अब कोई भी नहीं तोड़ पाएगा। यह तो आप जानते ही हैं कि अब तक कई भारतीय फिल्मों में बाप-बेटे की जोड़ी नजर आ चुकी है। ऐसी फिल्मों ने दर्शकों के बीच धूम भी मचाई है। सनी-धर्मेंद्र और अभिषेक-अमिताभ कुछ ऐसी बाप-बेटों की जोड़ियां हैं, जिन्हें दर्शकों ने खूब प्यार दिया है। इन सभी जोड़ियों ने दर्शकों का मनोरंजन थिएटर्स में किया है। चियान विक्रम और ध्रुव बाप-बेटे की ऐसी पहली जोड़ी है, जो दर्शकों का ओटीटी पर मनोरंजन करने के लिए तैयार है। 'महान' से पहले ऐसी कोई भी फिल्म ओटीटी पर नहीं आई है, जिसमें बाप और बेटा दोनों लीड किरदारों में नजर आए हों। Also Read - Amazon Prime Video पर रिलीज होगी Chiyaan Vikram और Dhruv की Mahaan, जानें रिलीज डेट
चियान विक्रम फिल्म 'महान' से अपने बेटे ध्रुव का एक्टिंग करियर पटरी पर लाने की कोशिश कर रहे हैं। ध्रुव का एक्टिंग डेब्यू धमाकेदार नहीं रहा था, जिसके बाद से ही चियान विक्रम अपने बेटे कि लिए मेहनत कर रहे हैं। फिल्म 'महान' चियान और ध्रुव दोनो के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। अमेजन प्राइम वीडियो की ओरिजनल फिल्म महान 10 फरवरी 2022 के दिन रिलीज होगी।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज , ट्विटर पेज ,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।