Bigg Boss 16: अतरंगी अंदाज के लिए जाने गए ये कंटेस्टेंट्स

बिग बॉस 16 में कुछ ऐसे कंटेस्टेंट भी आए हैं, जो अपने खेल से ज्यादा कुछ और हरकतों के लिए जाने गए। आइए आपको आज ऐसे ही कंटेस्टेंट्स के बारे में बताते हैं.

Kavita

Source: Bollywoodlife.com | Jan 31, 2023

अर्चना गौतम

शो में अर्चना गौतम खेल से ज्यादा अपनी शायरी के लिए जानी जा रही हैं। घर में वह हर कंटेस्टेंट को पकड़कर अपनी शायरी सुनाती हैं।

Source: Bollywoodlife.com

अब्दु रोजिक

अब्दु रोजिक बिग बॉस 16 में इकलौते कंटेस्टेंट थे, जो दुश्मन को भी गले लगाते थे। वह हर कंटेस्टेंट को एक प्यार भरी झप्पी देते थे।

Source: Bollywoodlife.com

सुंबुल तौकीर खान

सुंबुल तौकीर खान का डांस बिग बॉस 16 में काफी चर्चा में रहा। उनका डांस घरवालों को खूब पसंद आया।

Source: Bollywoodlife.com

एमसी स्टेन

एमसी स्टेन भी शो में अक्सर डांस करते नजर आए हैं। उनका 'ततर ततर' काफी पॉपुलर हुआ है।

Source: Bollywoodlife.com

अंकित गुप्ता

बिग बॉस में अंकित गुप्ता के वन लाइनर्स काफी स्ट्रॉन्ग थे। शो में वह अपनी बातों से हर किसी का मुंह बंद करवा देते थे।

Source: Bollywoodlife.com

शालीन भनोट

शालिन भनोट की हरकतों को न केवल घरवाले बल्कि सलमान खान भी मजाकिया मानते हैं। वह कई बार अपने हाथों से फनी एक्शन करते दिखे हैं।

Source: Bollywoodlife.com

साजिद खान

साजिद खान बिग बॉस के घर में कई बार बॉलीवुड ड्रामा करते दिखे हैं, जिस पर हर कोई हंसा है।

Source: Bollywoodlife.com

Thanks For Reading!

Next: कानूनी पचड़ों में फंस चुके हैं ये TV शो

 

अगली वेब स्टोरी देखें.