Bigg Boss 16: ट्रॉफी छोड़ लाखों का ब्रीफकेस उठाएगा ये कंटेस्टेंट

बिग बॉस 16 का ग्रैंड फिनाले पास आ गया है। वहीं, अब चर्चा ब्रीकफेक की भी है, जिसे हर साल टॉप पांच में से एक कंटेस्टेंट उठा लेता है। बताते हैं कि सीजन 16 में ऐसा कौन कर सकता है।

Kavita

Source: Bollywoodlife.com | Feb 06, 2023

बिग बॉस में खास है ब्रीफकेस

बिग बॉस 16 की प्राइज मनी सबको पता है, जो लगभग 21 लाख रुपये हैं। यह पैसे घरवालों ने टास्क में जीते हैं।

Source: Bollywoodlife.com

बिग बॉस 16 को मिले टॉप पांच

शो को अपने टॉप पांच कंटेस्टेंट भी मिल गए हैं, जिसमें शिव, शालीन, प्रियंका, अर्चना और एमसी स्टेन का नाम है।

Source: Bollywoodlife.com

ब्रीफकेस पर दो की नजर

दावा किया जा रहा है कि टॉप पांच में से दो कंटेस्टेंट यानी शालीन भनोट और अर्चना गौतम की नजरें ब्रीफकेस पर होंगी।

Source: Bollywoodlife.com

ट्रॉफी को छोड़ सकती हैं अर्चना गौतम

अर्चना शो की चालाक कंटेस्टेंट हैं। ऐसे में दावा है कि वह बिग बॉस की ट्रॉफी छोड़ पैसों के ब्रीफकेस पर हाथ मार सकती हैं।

Source: Bollywoodlife.com

शालीन का नाम भी है आगे

दावा यह भी है कि शालीन बिग बॉस 16 नहीं जीतेंगे। ऐसे में वह भी ट्रॉफी की रेस से खुद को दूर करके ब्रीफकेस के लिए खेल सकते हैं।

Source: Bollywoodlife.com

ये हो सकते हैं टॉप 3

शालीन और अर्चना के रेस से हटने पर टॉप तीन में प्रियंका, शिव और एमसी स्टेन रह जाएंगे। इनमें से कोई एक विनर होगा।

Source: Bollywoodlife.com

कब है ग्रैंड फिनाले

बिग बॉस 16 का ग्रैंड फिनाले 12 फरवरी को टेलीकास्ट होगा। इसी दिन फैंस को अपना विनर मिल जाएगा।

Source: Bollywoodlife.com

Thanks For Reading!

Next: कियारा आडवाणी के परिवार से जुड़ी ये 9 बातें नहीं जानते होंगे आप

 

अगली वेब स्टोरी देखें.