Bigg Boss 16 को मिले ये 6 फाइनलिस्ट

बिग बॉस 16 अपने फिनाले की ओर बढ़ गया है। 12 फरवरी को शो का ग्रैंड फिनाले होगा। लेकिन शो में आखिर तक कौन-कौन सा कंटेस्टेंट जाने वाला है। आइए आपको बताते हैं।

Kavita

Source: Bollywoodlife.com | Feb 01, 2023

निमृत कौर अहलूवालिया

निमृत कौर अहलूवालिया बिग बॉस 16 की पहली फाइनलिस्ट हैं। शो में उन्हें मेकर्स ने ही टिकट टू फिनाले दिया है।

Source: Bollywoodlife.com

प्रियंका चाहर चौधरी

प्रियंका चाहर चौधरी नॉमिनेशन टास्क को जीतकर फिनाले वीक में पहुंची हैं, जिससे वह भी फाइनलिस्ट बन गई हैं।

Source: Bollywoodlife.com

अर्चना गौतम

अर्चना गौतम का नाम भी इस लिस्ट में है, जो अपने धांसू गेम प्लान के दम पर फिनाले वीक में जगह बनाने में कामयाब रही हैं।

Source: Bollywoodlife.com

शालीन भनोट

शालीन भनोट का गेम काफी मजेदार रहा है। कई सारे अप्स और डाउन देखने के बाद शालीन भी फिनाले वीक में पहुंच गए हैं।

Source: Bollywoodlife.com

एमसी स्टेन

एमसी स्टेन इस हफ्ते नॉमिनेशन में हैं। लेकिन वोटिंग ट्रेंड को देखकर साफ कहा जा सकता है कि वह टॉप तीन में से एक होंगे।

Source: Bollywoodlife.com

शिव ठाकरे

शिव ठाकरे भी फाइनलिस्ट माने जाते हैं। इस वक्त वह नॉमिनेशन में हैं लेकिन वह आसानी से यह पार कर लेंगे।

Source: Bollywoodlife.com

सुंबुल तौकीर खान होंगी इविक्ट

इस हफ्ते सुंबुल तौकीर खान कम वोट्स की वजह से इविक्ट हो जाएंगी। सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस के एविक्शन की बात कही गई है।

Source: Bollywoodlife.com

Thanks For Reading!

Next: दीपिका पादुकोण और उनकी 10 क्लासिक फ्लोरल ड्रेसेस

 

अगली वेब स्टोरी देखें.