बिग बॉस 16 से इन वजहों से बाहर हुईं निमृत कौर अहलूवालिया

सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस 16 से निमृत कौर अहलूवालिया मिड वीक इविक्शन में बाहर हो गई हैं। आइए आपको निमृत की गलतियां बताते हैं, जो उन्होंने शो में कीं।

Kavita

Source: Bollywoodlife.com | Feb 06, 2023

मंडली पर रहा ध्यान

बिग बॉस 16 में निमृत कौर अहलूवालिया सिर्फ मंडली के बीच बैठीं और उनके साथ ही खेलती दिखीं।

Source: Bollywoodlife.com

गेम था काफी स्लो

शो में निमृत का गेम भी काफी स्लो था, जिस वजह से फैंस बोर होने लगे थे।

Source: Bollywoodlife.com

मेकर्स के साथ मिलने का लगा आरोप

निमृत बिग बॉस की पहली कैप्टन और फिर पहली फाइनलिस्ट बनीं। यह सब बिग बॉस द्वारा ही एक्ट्रेस को दिया गया, जिस वजह से लोग नाराज थे

Source: Bollywoodlife.com

टास्क में कभी नहीं दिखी निमृत की स्ट्रेटजी

बिग बॉस 16 में निमृत किसी टास्क में अपनी स्ट्रेटेजी बनाती नहीं दिखी, जो एक्ट्रेस को भारी पड़ा है।

Source: Bollywoodlife.com

प्रियंका से दुश्मनी साफ नहीं

शो में निमृत और प्रियंका की बनती नहीं थी लेकिन निमृत इस दुश्मनी का भी फायदा नहीं उठा पाई।

Source: Bollywoodlife.com

गेम में अपना कोई मुद्दा नहीं

बिग बॉस 16 में निमृत का अपना कोई मुद्दा नहीं दिखा। वह बस दूसरों की लड़ाई में चिल्लाती दिखीं।

Source: Bollywoodlife.com

प्रियंका से मिला टैग पड़ा भारी

प्रियंका चाहर चौधरी ने निमृत को टैग दिया था 'निमृत अकेली कभी ना खेली'। यह बात निमृत को भारी पड़ी है।

Source: Bollywoodlife.com

पापा की बात को किया इग्नोर

शो में निमृत के पापा ने उन्हें सलाह दी थी कि वह अब मंडली से अलग खेले। लेकिन एक्ट्रेस ने उनकी बात नहीं सुनी।

Source: Bollywoodlife.com

Thanks For Reading!

Next: 'गुम है किसी के प्यार में' के पाखी और विनू की मस्ती

 

अगली वेब स्टोरी देखें.