Bigg Boss 16: इन हरकतों की वजह इविक्ट हुईं टीना दत्ता

बिग बॉस 16 से टीना दत्ता इस वीकेंड का वार में इविक्ट हो जाएंगी। आइए आपको वो गलतियां बताते हैं जो टीना को शो में भारी पड़ी हैं।

Kavita

Source: Bollywoodlife.com | Jan 27, 2023

शालीन से फेक लव एंगल

बिग बॉस 16 में टीना दत्ता का शालीन भनोट के साथ लव एंगल देखने को मिला, जिसे लोगों ने फेक बताया। सलमान ने भी टीना और शालीन को रिश्ते को झूठा कहा था।

Source: Bollywoodlife.com

शालीन के साथ गंदी लड़ाई

शालीन से लव एंगल के बाद टीना दत्ता की गंदी वाली लड़ाई भी हुई। दोनों एक-दूसरे को बुरी तरह सुनाते हुए नजर आए, जिसके बाद टीना दत्ता पर शालीन को इस्तेमाल करने का आरोप लगा।

Source: Bollywoodlife.com

बुली करने में आगे रहीं टीना दत्ता

इस हफ्ते टीना दत्ता और प्रियंका चाहर चौधरी, शालीन भनोट को बुली करती हुई भी नजर आई थीं, इसके लिए दोनों को फराह खान से भी फटकार लगी है।

Source: Bollywoodlife.com

शो में दिखा टीना का खराब एटीट्यूड

इसके अलावा, बिग बॉस 16 के घर में टीना दत्ता का खराब एटीट्यूड भी दिखा है, जो घरवालों के साथ-साथ फराह खान को भी पसंद नहीं आया।

Source: Bollywoodlife.com

लोगों को पसंद नहीं आया खेल

शो में टीना दत्ता का पूरा खेल शालीन भनोट के इर्द-गिर्द घूमता नजर आया है, जिस वजह से लोगों को टीना का खेल बिल्कुल भी पसंद नहीं आया।

Source: Bollywoodlife.com

17 हफ्तों में नहीं बदला खेल

बिग बॉस 16 का 17वां हफ्ता चल रहा है, जिसमें एक बार टीना इविक्ट भी हो चुकी हैं। लेकिन शो में वापिस आकर भी टीना का खेल बिल्कुल नहीं बदला।

Source: Bollywoodlife.com

कम वोट्स बने सबसे बड़ा कारण

बिग बॉस 16 में इस चार कंटेस्टेंट नॉमिनेशन में थे, जिसमें टीना के साथ शालीन भनोट भी थे। लेकिन टीना को सबसे कम वोट्स मिले हैं।

Source: Bollywoodlife.com

Thanks For Reading!

Next: अरबी स्टाइल में क्यूट लगे अब्दु रोजिक

 

अगली वेब स्टोरी देखें.