बिग बॉस 16 की कंस्टेंट्स श्रीजिता डे विदेशी मुंडे माइकल के प्यार में दीवानी हैं। दोनों सगाई कर चुके हैं। आइए आपको माइकल के बारे में बताते हैं।
Source: Bollywoodlife.com | Jan 12, 2023बिग बॉस 16 के फैमिली वीक में श्रीजिता को सपोर्ट करने उनके मंगेतर माइकल आए हैं।
Source: Bollywoodlife.comशो में माइकल को देखकर श्रीजिता बच्चों की तरह उछलती दिखीं और उन्होंने अपने मंगेतर को किस भी किया।
Source: Bollywoodlife.comश्रीजिता डे के मंगेतर का पूरा नाम माइकल बीपी है। दावा किया जाता है कि माइकल जर्मनी के रहने वाले हैं।
Source: Bollywoodlife.comहालांकि, काम के सिलसिले में वह मुंबई में ही सेटल हो चुके हैं। यहां पर वह अपने काम और श्रीजिता पर पूरा ध्यान देते हैं।
Source: Bollywoodlife.comमाइकल और श्रीजिता ने पेरिस में साल 2020 में सगाई की थी। दोनों ने अपनी रोमांटिक फोटोज भी शेयर की थीं।
Source: Bollywoodlife.comमाइकल श्रीजिता के परिवार के भी काफी क्लोज हैं। वह कई बार त्योहार पर एक्ट्रेस के परिवार संग दिखे हैं।
Source: Bollywoodlife.comश्रीजिता और माइकल ने सोशल मीडिया पर अक्सर अपनी रोमांटिक फोटोज शेयर कर फैंस को खुश किया है।
Source: Bollywoodlife.comThanks For Reading!