क्या है MC स्टेन की गर्लफ्रेंड 'बूबा' का असली नाम?

बिग बॉस 16 के विनर एमसी स्टेन के साथ उनकी गर्लफ्रेंड बूबा चर्चा में है। रैपर के फैंस बूबा के बारे में जानना चाहते हैं। आइए आपको स्टेन की गर्लफ्रेंड के बारे में बताते हैं।

Kavita

Source: Bollywoodlife.com | Feb 17, 2023

विनर बन छाए एमसी स्टेन

बिग बॉस 16 के विनर बनते ही एमसी स्टेन छा गए हैं। पॉपुलैरिटी में वह शाहरुख-विराट जैसी हस्तियों को पीछे छोड़ रहे हैं।

Source: Bollywoodlife.com

एमसी स्टेन के साथ चर्चा में है बूबा

एमसी स्टेन ने बिग बॉस 16 में कई बार अपनी गर्लफ्रेंड बूबा को याद किया, जिस वजह से फैंस उनके बारे में भी जानना चाहते हैं।

Source: Bollywoodlife.com

लाइमलाइट से दूर हैं बूबा

एमसी स्टेन अपनी पर्सनल लाइफ को लाइमलाइट से दूर रखते हैं और इसी वजह से बूबा अब तक सामने नहीं आई है।

Source: Bollywoodlife.com

बूबा का असली नाम

एमसी स्टेन की गर्लफ्रेंड बूबा का असली नाम अनम शेख है और रैपर उन्हें प्यार से बूबा कहते हैं।

Source: Bollywoodlife.com

मुंबई की है स्टेन की गर्लफ्रेंड

स्टेन की गर्लफ्रेंड अनम का जन्म मुंबई में ही हुआ है और वह 24 साल की है।

Source: Bollywoodlife.com

कई सालों से कर रहे हैं डेट

एमसी स्टेन और अनम काफी सालों से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं लेकिन दोनों की फोटोज सोशल मीडिया पर नहीं है।

Source: Bollywoodlife.com

जल्द शादी करेंगे स्टेन और अनम

एमसी स्टेन अपनी गर्लफ्रेंड बूबा से जल्द से जल्द शादी करने वाले हैं और यह बात वह बिग बॉस मे भी बोल चुके हैं।

Source: Bollywoodlife.com

Thanks For Reading!

Next: प्यार के खुमार में लिव-इन में रहने लगे ये TV सितारे

 

अगली वेब स्टोरी देखें.