बिग बॉस के घर में लड़ाई झगड़ा आम बात है यहां पर कई कंटेस्टेंट्स की भयंकर लड़ाई हुई है। लेकिन शो में इन कैटफाइट ने सबसे ज्यादा लाइटलाइट बटोरी।
Source: Bollywoodlife.com | Feb 02, 2023बिग बॉस 16 में गोरी नागौरी और अर्चना गौतम की लड़ाई ने खूब लाइमलाइट बटोरी। दोनों किचन एरिया में कई बार लड़ी हैं।
Source: Bollywoodlife.comश्रीजिता डे और गोरी नागौरी भी सीजन 16 में खूब लड़ती दिखीं। एक बार तो गोरी ने अपने हाथ पैर भी चलाने शुरू कर दिए थे।
Source: Bollywoodlife.comबिग बॉस 15 में एक बार तेजस्वी ने शमिता शेट्टी को आंटी कह दिया था, जिस वजह से एक्ट्रेस काफी भड़क गई थीं।
Source: Bollywoodlife.comअर्चना गौतम और प्रियंका चौधरी के बीच भी कई बार लड़ाइयां हुई हैं। एक एपिसोड में प्रियंका खूब रोते दिखी थीं।
Source: Bollywoodlife.comबिग बॉस ओटीटी पर अक्षरा ने नेहा भसीन पर पार्टनर चुराने का आरोप लगाया था। शो में प्रतीक सहजपाल ने अक्षरा की जगह नेहा को चूना था।
Source: Bollywoodlife.comबिग बॉस में शिल्पा शिंदे और हिना खान की भी नहीं बनी थी। दोनों कई बार एक-दूसरे को नीचा दिखाते हुए नजर आई थीं।
Source: Bollywoodlife.comबिग बॉस 15 में सोनाली ने कहा था कि निक्की दर्शकों के साथ सेटिंग के कारण शो में थीं, जिस वजह से दोनों के बीच खूब लड़ाई हुई थी।
Source: Bollywoodlife.comबिग बॉस 14 में राखी सावंत ने रुबीना दिलैक के पति अभिनव को खूब परेशान किया था, जिस वजह से दोनों के बीच खूब बवाल हुआ।
Source: Bollywoodlife.comलोपामुद्रा और वाणी बिग बॉस के घर में कभी शांत बैठी हुई नजर नहीं आईं। लोपा अक्सर वाणी से लड़ती दिखी हैं।
Source: Bollywoodlife.comThanks For Reading!