बिग बॉस 16 का नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें बिग बॉस को आवाज देने वाले विजय विक्रम सिंह नजर आ रहे हैं। वो कौन हैं आइए आपको बताते हैं।
Source: Bollywoodlife.com | Dec 21, 2022सालों तक बिग बॉस की आवाज बने विजय विक्रम सिंह जाने माने वॉइस ओवर आर्टिस्ट हैं।
Source: Bollywoodlife.comविजय विक्रम ने अपने करियर की शुरुआत साल 2009 में की थी और साल 2010 में वह बिग बॉस से जुड़े।
Source: Bollywoodlife.comबिग बॉस के साथ जुड़ने के बाद विजय विक्रम सिंह रातों-रात पॉपुलर हो गए और उनका करियर आगे बढ़ता गया।
Source: Bollywoodlife.comबिग बॉस का 16वां सीजन चल रहा है, जिसमें से लगभग 14 सीजन को विकास ने आवाज दी है।
Source: Bollywoodlife.comविजय विक्रम सिंह ने एक्टिंग में भी हाथ आजमा चुके हैं।
Source: Bollywoodlife.comवह 'फैमिली मैन सीजन 2, 'स्पेशल ओप्स 1.5-द हिम्मत स्टोरी, 777 चार्ली जैसी सीरीज का हिस्सा रहे हैं।
Source: Bollywoodlife.comविजय विक्रम सिंह बिग बॉस के घर में पहली बार दाखिल हो चुके हैं। वह सीजन 16 के एक एपिसोड में नजर आए।
Source: Bollywoodlife.comThanks For Reading!