Lock Upp 2 में होगी प्रियंका चाहर चौधरी की एंट्री?

बिग बॉस 16 खत्म हो गया है और अब एकता कपूर ने अपने रियलिटी शो लॉकअप सीजन 2 की तैयारी शुरू कर दी है। कहा जा रहा है कि यह शो प्रियंका चाहर चौधरी को ऑफर हुआ है। आइए बताते हैं प्रियंका क्या कहती है।

Kavita

Source: Bollywoodlife.com | Feb 18, 2023

शुरू हुई लॉकअप 2 का तैयारी

एकता कपूर अपने रियलिटी शो लॉक अप के दूसरे सीजन की तैयारी शुरू कर चुकी हैं। जल्द ही इसका प्रोमो भी सामने आएगा।

Source: Bollywoodlife.com

क्या प्रियंका होंगी शो में शामिल

प्रियंका चाहर चौधरी कुछ समय पहले ही बिग बॉस 16 से बाहर आई हैं और अब उनसे पूछा गया कि क्या वह लॉक अप 2 में जाएंगी?

Source: Bollywoodlife.com

प्रियंका ने दिया ये जवाब

एक्ट्रेस ने कहा कि बिग बॉस में लॉक होने के बाद अब वह दोबारा लॉक नहीं होना चाहतीं, लेकिन वह इस ऑफर को देखेंगी।

Source: Bollywoodlife.com

बिग बॉस के कंटेस्टेंस को मिला ऑफर

एकता कपूर ने अपने रियलिटी शो के लिए बिग बॉस 16 के कई कंटेस्टेंट्स को अप्रोच किया है।

Source: Bollywoodlife.com

इन्हें किया अप्रोच

इस शो के लिए एकता ने शिव ठाकरे, सौंदर्या शर्मा और अर्चना गौतम को अप्रोच किया है। इनमें से कोई लॉकअप में नजर आ सकता है।

Source: Bollywoodlife.com

कब से शुरू होगा एकता का शो

एकता कपूर का लॉकअप सीजन 2 मार्च महीने के मिड में शुरू होगा। इस बार रियलिटी शो टीवी पर आएगा।

Source: Bollywoodlife.com

कंगना करेंगी होस्ट

कंगना रनौत इस शो को होस्ट करेंगी। शो के पहले सीजन में भी कंगना ही कंटेस्टेंट्स के हुकुम चलाती दिखी थीं।

Source: Bollywoodlife.com

Thanks For Reading!

Next: इन हसीनाओं से लें मुस्लिम दुल्हन लुक के टिप्स !!

 

अगली वेब स्टोरी देखें.