बिग बॉस 16 खत्म हो गया है और अब एकता कपूर ने अपने रियलिटी शो लॉकअप सीजन 2 की तैयारी शुरू कर दी है। कहा जा रहा है कि यह शो प्रियंका चाहर चौधरी को ऑफर हुआ है। आइए बताते हैं प्रियंका क्या कहती है।
Source: Bollywoodlife.com | Feb 18, 2023एकता कपूर अपने रियलिटी शो लॉक अप के दूसरे सीजन की तैयारी शुरू कर चुकी हैं। जल्द ही इसका प्रोमो भी सामने आएगा।
Source: Bollywoodlife.comप्रियंका चाहर चौधरी कुछ समय पहले ही बिग बॉस 16 से बाहर आई हैं और अब उनसे पूछा गया कि क्या वह लॉक अप 2 में जाएंगी?
Source: Bollywoodlife.comएक्ट्रेस ने कहा कि बिग बॉस में लॉक होने के बाद अब वह दोबारा लॉक नहीं होना चाहतीं, लेकिन वह इस ऑफर को देखेंगी।
Source: Bollywoodlife.comएकता कपूर ने अपने रियलिटी शो के लिए बिग बॉस 16 के कई कंटेस्टेंट्स को अप्रोच किया है।
Source: Bollywoodlife.comइस शो के लिए एकता ने शिव ठाकरे, सौंदर्या शर्मा और अर्चना गौतम को अप्रोच किया है। इनमें से कोई लॉकअप में नजर आ सकता है।
Source: Bollywoodlife.comएकता कपूर का लॉकअप सीजन 2 मार्च महीने के मिड में शुरू होगा। इस बार रियलिटी शो टीवी पर आएगा।
Source: Bollywoodlife.comकंगना रनौत इस शो को होस्ट करेंगी। शो के पहले सीजन में भी कंगना ही कंटेस्टेंट्स के हुकुम चलाती दिखी थीं।
Source: Bollywoodlife.comThanks For Reading!