टीवी के कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो बिग बॉस के 16वें सीजन में कई सारी जोड़ियां बनी हैं। आइए आपको पूरी लिस्ट दिखाते हैं।
Source: Bollywoodlife.com | Jan 11, 2023प्रियंका और अंकित की जोड़ी बिग बॉस 16 में हिट रही। सोशल मीडिया के जरिए दर्शकों ने दोनों को खूब प्यार दिया।
Source: Bollywoodlife.comशो में शालीन भनोट और सुंबुल तौकीर खान को भी काफी करीब देखा गया। हालांकि, दोनों एक-दूसरे को दोस्त ही कहते थे।
Source: Bollywoodlife.comबिग बॉस 16 में शालीन और टीना दत्ता के लव एंगल ने काफी लाइमलाइट बटोरी। दोनों कभी दोस्त बन जाते हैं तो कभी लड़ते दिखे हैं।
Source: Bollywoodlife.comबिग बॉस 16 में अब्दु रोजिक भी निमृत पर अपना दिल हार बैठे थे। उन्होंने एक्ट्रेस को प्रपोज भी किया था।
Source: Bollywoodlife.comशो के एक एपिसोड में शिव ठाकरे और निमृत कौर के बीच भी खास बॉन्ड देखने को मिला है। दोनों को फैंस ने शिवरित नाम दिया है।
Source: Bollywoodlife.comबिग बॉस 16 में सौंदर्या शर्मा और गौतम विग भी काफी क्लोज आ गए थे। हालांकि, गौतम शो से बाहर हो चुके हैं।
Source: Bollywoodlife.comअर्चना गौतम ने शो में अपना अलग ट्रैक चलाया है। वह अक्सर बिग बॉस के साथ फ्लर्ट करती दिखी हैं।
Source: Bollywoodlife.comThanks For Reading!