फिल्ममेकर करण जौहर आज अपना 50वां जन्मदिन मना रहे है। करण ने कई लोगों को स्टार बनाया है।
Source: Bollywoodधर्मा प्रोडक्शन्स के मालिक करण जौहर का जन्म 1972 में मुबंई में हुआ था।
Source: Bollywoodकरण जौहर ने वैसे तो कई फिल्में डायरेक्ट की है, लेकिन उनकी शुरूआत कुछ कुछ होता है से हुई थी।
Source: Bollywoodकरण ने फिल्म के साथ-साथ टीवी शो को भी होस्ट किया है। उनका शो कॉफी विद करण खूब चर्चा में रहा है।
Source: Bollywoodकरण जौहर 1450 करोड़ रुपये की नेट वर्थ रखते। इसके अलावा उनके पास कई घर और कार है।
Source: Bollywoodकरण जौहर के कुछ पक्के दोस्त भी है। इस लिस्ट में आलिया भट्ट और रणवीर सिंह सबसे ऊपर है।
Source: Bollywoodकरण दोस्तों के साथ-साथ दुश्मनों की भी कोई कमी नहीं है। उनकी दुश्मनों लिस्ट में कंगना का नाम सबसे ऊपर है।
Source: BollywoodThanks For Reading!