आमिर खान और किरण राव ने इसी साल अपने तलाक का ऐलान किया था, लेकिन डिवॉर्स के बाद भी यह दोनों अक्सर एक-साथ स्पॉट होते हैं।
Source: Bollywoodlife.comएक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान साल 2017 में अलग हो गए थे, लेकिन यह दोनों मिलकर बेटे अरहान की को-पैरेंटिंग कर रहे हैं।
Source: Bollywoodlife.comऋतिक रोशन और सुजैन खान तलाक के बाद भी अच्छे दोस्त हैं। दोनों अक्सर अपने-अपने पार्टनर्स के साथ एक-दूसरे की पार्टी में शामिल होते हैं।
Source: Bollywoodlife.comअनुराग कश्यप और कल्कि ने साल 2011 में शादी रचाई थी और साल 2015 में ये अलग हो गए थे। लेकिन अनुराग और कल्कि आज भी अच्छे दोस्त हैं।
Source: Bollywoodlife.comआमिर खान ने साल 2022 में पत्नी रीना दत्ता से तलाक ले लिया था। तलाक के बाद भी आमिर हर मुश्किल में रीना का साथ देते थे।
Source: Bollywoodlife.comफरहान अख्तर और अधूना साल 2017 में अलग हो गए थे। लेकिन आज भी यह दोनों अच्छे दोस्त हैं।
Source: Bollywoodlife.comसाल 2014 में पूजा भट्ट और मनीष मखीजा का तलाक हो गया था, लेकिन डिवॉर्स के बाद भी दोनों की दोस्ती हमेशा कायम रही।
Source: Bollywoodlife.comThanks For Reading!