बॉलीवुड इंडस्ट्री की हॉट एक्ट्रेसेस में एक ईशा गुप्ता अपने एथनिक और ट्रेडिशनल लुक को लेकर चर्चा का विषय बनी रहती हैं।
Source: Bollywoodlife.com | Mar 01, 2023इस तस्वीर में ईशा गुप्ता ने रेड कलर का बेहद खूबसूरत लेहंगा-चोली पहना है।
Source: Bollywoodlife.comईशा गुप्ता के इन सुंदर झुमकों ने सभी का ध्यान अपनी और खींच लिया है।
Source: Bollywoodlife.comईशा गुप्ता वेस्टर्न के साथ-साथ एथनिक लुक में भी कहर ढाती हैं।
Source: Bollywoodlife.comईशा गुप्ता के इस रॉयल लुक को देख फैंस दंग रह गए हैं।
Source: Bollywoodlife.comईशा गुप्ता के इंस्टाग्राम 13 मिलियन से भी ज्यादा फॉलोअर्स हैं। एक्ट्रेस की तस्वीरों पर फैंस खूब प्यार भी लुटाते हैं।
Source: Bollywoodlife.comईशा गुप्ता की स्लिम और कर्वी फिगर का राज है वर्कआउट, इसी के साथ वह एक वीगन भी हैं।
Source: Bollywoodlife.comईशा गुप्ता स्पेन के बिजनेस मैन मैनुअल कैंपोस गुआलर को डेट कर रही हैं।
Source: Bollywoodlife.comईशा गुप्ता बॉबी देओल के साथ आश्रम सीजन 3 में नजर आईं थी। इस सीरीज से उन्होंने सभीसे खूब वाहवाही बटोरी थी।
Source: Bollywoodlife.comईशा गुप्ता सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं। एक्ट्रेस फैंस के साथ अक्सर अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं।
Source: Bollywoodlife.comThanks For Reading!