बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन की हालिया रिलीज फिल्म रनवे 34 दर्शकों का जमकर मनोरंजन कर रही है। हवा में कई फीट ऊपर फंसे यात्रियों को देख सिनेमाघरों में रोमांचित हो उठे हैं। वैसे रनवे 34 से पहले भी बॉलीवुड ने कुछ ऐसी फिल्में रिलीज की हैं, जो दर्शकों को हवाई सफर पर लेकर जा चुकी हैं।
Source: Bollywoodअक्षय कुमार और निमरत कौर की एयरलिफ्ट बॉक्स ऑफिस पर काफी सफल रही थी। फिल्म में दूसरे देश में फंसे सैकड़ों भारतीयों को भारत में लाने तक की कहानी दिखाई गई थी।
Source: Bollywoodफिल्म फ्लाइट कोरोना काल में रिलीज हुई एक एक्सपेरिमेंटल मूवी थी, जिसमें मोहित चड्ढा ने शानदार काम किया था। इस फिल्म के लिए मोहित चड्ढा ने बेहतरीन अदाकारी की थी, जिस कारण दर्शक सिनेमाघरों की सीट से चिपककर बैठ गए थे।
Source: Bollywoodनेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई गुंजन सक्सेना- द कारगिल गर्ल में जाह्नवी कपूर ने शानदार एक्टिंग की थी। इस फिल्म में जाह्नवी कपूर के साथ पंकज त्रिपाठी भी दिखाई दिए थे।
Source: Bollywoodसोनम कपूर को नीरजा के लिए काफी तारीफें मिली थीं। इस फिल्म में उन्होंने एक रियल लाइफ कैरेक्टर निभाया था। दर्शकों को सोनम की अदाकारी नीरजा में इतनी अच्छी लगी थी उन्होंने इसे अदाकारा की बेस्ट फिल्म तक बता डाला था।
Source: Bollywoodअक्षय कुमार की बेल बॉटम यूं तो एक भारतीय जासूस की कहानी थी लेकिन इसके दूसरे भाग में हवाई जहाज का काफी उपयोग किया गया था। फिल्म के आखिरी सीन्स में अक्षय कुमार हवाई जहाज से ही एक आतंकवादी को भारत लेकर आते हैं और दर्शक तालियां बजाने को मजबूर हो गए थे।
Source: BollywoodThanks For Reading!