बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार अपनी फिटनेस के लिए हर जगह काफी मशहूर हैं, आइए जानते हैं एक्टर की फिटनेस का राज।
Source: Bollywoodlife.com | Mar 10, 2023अक्षय कुमार रोजाना सुबह जल्दी उठकर जिम जाते हैं और वर्कआउट करते हैं।
Source: Bollywoodlife.comअक्षय कुमार को स्विमिंग करना बहुत ही ज्यादा पसंद है। एक्टर को स्पोर्ट्स में बास्केटबॉल और टेनिस खेलना पसंद है।
Source: Bollywoodlife.comअक्षय कुमार को सुबह ब्रेकफास्ट में पराठा, एक गिलास जूस या मिल्कशेक और अंडे खाना पसंद है।
Source: Bollywoodlife.comअक्षय कुमार फिजिकल फिटनेस के साथ-साथ मेन्टल हेल्थ के लिए योग करते हैं।
Source: Bollywoodlife.comअक्षय कुमार करीब-करीब शाम के 6 बजे से पहले डिनर कर लेते हैं।
Source: Bollywoodlife.comअक्षय कुमार की उम्र महज 55 साल है, लेकिन फिटनेस के मामले में वो यंग स्टार्स को टक्कर देते हैं।
Source: Bollywoodlife.comअक्षय कुमार अपनी सभी फिल्मों में खुद स्टंट करना पसंद करते हैं।
Source: Bollywoodlife.comअक्षय कुमार कुछ समय पहले वीगन बन गए थे और तब से वह एनिमल फ्री डाइट फॉलो करते हैं।
Source: Bollywoodlife.comअक्षय कुमार जल्द ही फिल्म 'वेडात मराठे वीर दौड़ले सात' में नजर आने वाले हैं।
Source: Bollywoodlife.comThanks For Reading!