अलाना चंकी पांडे के भाई चिक्की की बेटी है। हाल ही में अलाना ने अपनी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं।
Source: Bollywoodlife.com | Nov 29, 2022अलाना चंकी पांडे के भाई चिक्की की बेटी है। हाल ही में अलाना ने अपनी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं।
Source: Bollywoodlife.comअलाना पांडे तस्वीरों में काफी जयादा हॉट नजर आ रही हैं।
Source: Bollywoodlife.comअलाना पांडे ने तस्वीरों में ब्राउन कलर का बिकिनी टॉप पहना है, जिसमें वो कहर ढा रही हैं।
Source: Bollywoodlife.comअलाना पांडे ने तस्वीरें से अपने सभी फैंस मदहोश कर दिया है।
Source: Bollywoodlife.comअलाना पांडे अपनी खूबसूरती से सभी बॉलीवुड हसीनाओं को टक्कर देती हैं।
Source: Bollywoodlife.comअलाना पांडे की तस्वीरें सोशल मीडिया पर आए दिन छाई रहती हैं।
Source: Bollywoodlife.comअलाना पांडे ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड आइवर मैक्क्रे के साथ पिछले साल 2021 में सगाई कर ली थी।
Source: Bollywoodlife.comThanks For Reading!