ओटीटी की कई ऐसी वेब सीरीज है जिनके अलगे सीजन का फैंस आज भी इंतजार कर रहे है। तो चलिए देखते है कौन सी है वो सीरीज।
Source: Bollywoodlife.com | Dec 29, 2022गुड्डू भैया और कालीन भैया को लोग आज भी भूल नहीं पाए है। मिर्जापुर के तीसरे सीजन का फैंस को इंतजार है।
Source: Bollywoodlife.comमनोज बाजपेयी की इस सीरीज का हर सीजन काफी दमदार रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म का तीसरा सीजन भी आने वाला है।
Source: Bollywoodlife.comहुमा कुरैशी स्टारर वेब सीरीज लैला के पहले सीजन ने सबको हिला दिया था। अब फैंस को इसके दूसरे सीजन का इंतजार है।
Source: Bollywoodlife.comजयदीप अहलावत की वेब सीरीज पाताल लोक के दूसरे सीजन का भी फैंस को इंतजार है।
Source: Bollywoodlife.comदिल्ली क्राइम के दूसरे सीजन का फैंस काफी समय से इंतजार कर रहे हैं।
Source: Bollywoodlife.comअरशद वारसी स्टारर 'असुर' का पहला सीजन लोगों को काफी पसंद आया था। फैंस इस सीरीज के दूसरे पार्ट का काफी लंबे समय से इंतजार कर रहे है।
Source: Bollywoodlife.comके के मेनन की वेब सीरीज स्पेशल ऑप्स आते ही छा गई थी। लोगों को इसके दूसरे दूसरे सीजन का इंतजार है।
Source: Bollywoodlife.comबॉबी देओल की दमदार सीरीज आश्रम के चौथे सीजन बेताबी से इंतजार कर रहे हैं।
Source: Bollywoodlife.comसुष्मिता सेन ने लंबे समय के बाद ओटीटी सीरीज आर्या से वापसी की थी। इस सीरीज के दो सीजन आ चुके हैं, फैंस को तीसरे सीजन का इंतजार है।
Source: Bollywoodlife.comThanks For Reading!