मानुषी छिल्लर की खूबसूरती और फिटनेस के सभी कायल है। सभी उनकी तरह दिखाना चाहते है लेकिन कोई उनके राज नहीं जान पाते। लेकिन इस खास स्टोरी में हम आपको बताने जा रहे है कि मानुषी अपने आपनी खूबसूरती बनाए रखने के लिए क्या करती है।
Source: Bollywoodमानुषी के स्किन केयर रूटीन में बहुत ही बेसिक स्टेप्स शामिल हैं। जैसा कि चेहरे को धोना, टोनिंग करना और मॉइश्चराइज करना। आप भी इन स्टेप्स को हर अपनी दिनचर्या में शामिल कर सकते है।
Source: Bollywoodमानुषी की ग्लोइंग स्किन के कई सारे राज है। पहला तो आपको पता चल गया होगा। आपको बता दें कि वो रात सोने से पहले अपना मेकअप हटाना नहीं भूलती। आप भी सोने से पहले मेकअप जरूर हटा ले।
Source: Bollywoodमानुषी ने बताया था, 'मैं पैंटीन 2in1 शैम्पू और कंडीशनर का उपयोग कर रही हूं क्योंकि यह एक बोतल में एक शैम्पू और नरिशिंग कंडीशनर दोनों के फायदे देता है।'
Source: Bollywoodमानुषी सनस्क्रीन को भी बहुत महत्व देती हैं और वो कभी बिना सनस्क्रीन लगाए घर से बाहर नहीं निकलती।
Source: Bollywoodमानुषी छिल्लर जल्द ही अक्षय कुमार की फिल्म पृथ्वीराज में नजर आने वाली है।
Source: BollywoodThanks For Reading!