बॉलीवुड इंडस्ट्री में ऐसी कई एक्टर्स है जिन्होंने मुंबई में आकर काफी संघर्ष किया था। आइए जानते हैं कौन-कौन से सितारे हैं इस में शामिल।
Source: Bollywoodlife.com | Jan 16, 2023बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान को आज किसी पहचान की जरुरत नहीं है। एक्टर बनने से पहले शाहरुख ने मुंबई में काफी संघर्ष किया था।
Source: Bollywoodlife.comबॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने एक इइंटरव्यू के दौरान बताया था की उन्होंने अपने स्ट्रगल के दिनों में अचार और ब्रेड खाकर भूक मिटाई थी।
Source: Bollywoodlife.comअक्षय कुमार ने मुंबई में आकर एक्टर बनने के लिए काफी मेहनत की थी। आज के समय में एक्टर बॉलीवुड का चमकता सितारा हैं।
Source: Bollywoodlife.comअपनी बेहतरीन एक्टिंग से दिलों पर राज करने वाले एक्टर नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी ने मुंबई में बहुत संघर्ष किया था।
Source: Bollywoodlife.comबोमन ईरानी एक वेटर, रूम सर्विस अटेंडेंट थे, करियर के शुरुआती दिनों में अपनी माँ को बेकरी की दुकान चलाने में हेल्प की थी।
Source: Bollywoodlife.comमुंबई में अनुपम खेरअपनी गरीबी के कारण मुंबई में रेलवे स्टेशन पर सोया करते थे।
Source: Bollywoodlife.comएंटरटेनमेंट के पावर हाउस कहे जाने वाले रणवीर सिंह ने बताया था की उन्होंने फिल्मों में रोल के लिए काफी ऑडिशन दिए थे।
Source: Bollywoodlife.comThanks For Reading!