बॉलीवुड इंडस्ट्री के ऐसे कई सितारे हैं जिन्होंने प्लेन के इकॉनमी क्लास में सफर किया है। इन कलाकारों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं।
Source: Bollywoodlife.com | Feb 17, 2023सोनू सूद का नाम इस लिस्ट में सबसे उपर है। एक्टर कई बार इकॉनमी क्लास में ट्रेवल करते हुए देखा है।
Source: Bollywoodlife.comएक बार कार्तिक आर्यन को इकोनॉमी क्लास में सफर कर रहे थे और उन्होंने इंस्टैंट नूडल्स का भी लुत्फ उठाया था।
Source: Bollywoodlife.comहाल ही में दीपिका पादुकोण को प्लेन के इकॉनमी क्लास में सफर करते हुए देखा गया।
Source: Bollywoodlife.comएक बार लोगों ने कटरीना कैफ और विक्की कौशल को इकॉनमी क्लास में देखा था।
Source: Bollywoodlife.comफिल्म लाइगर के प्रमोशन के दौरान विजय देवरकोंडा और अनन्या पांडे को इकॉनमी क्लास में सफर करते हुए देखा गया था।
Source: Bollywoodlife.comबॉलीवुड एक्टर आमिर खान को भी एक दफा इकॉनमी क्लास में सफर करते हुए देखा गया था।
Source: Bollywoodlife.comThanks For Reading!