साउथ फिल्म इंडस्ट्री में कई ऐसे सुपरस्टार्स हैं, जिनका रियल लाइफ में बाप-बेटे का रिश्ता है। जानें इस लिस्ट में कौन-कौन शामिल हैं।
Source: Bollywoodlife.com | Feb 07, 2023साउथ फिल्म इंडस्ट्री में आज भी चिरंजीवी के नाम का सिक्का चलता है। बता दें कि एक्टर राम चरण चिरंजीवी के बेटे हैं।
Source: Bollywoodlife.comचियान विक्रम अपनी एक्टिंग से आज भी दर्शकों को हैरान कर देते हैं। ध्रुव विक्रम एक्टर चियान विक्रम के बेटे हैं।
Source: Bollywoodlife.comसाउथ के सुपरस्टार नागार्जुन और उनके बेटे नागा चैतन्य साउथ फिल्म इंडस्ट्री पर राज करते हैं।
Source: Bollywoodlife.com'काली' और 'सीता रामम' जैसी फिल्मों में लीड रोल निभाने वाले एक्टर दुलकर सलमान सुपरस्टार मनमूति के बेटे हैं।
Source: Bollywoodlife.comसाउथ फिल्म इंडस्ट्री में आज भी चिरंजीवी के नाम का सिक्का चलता है। बता दें कि एक्टर राम चरण चिरंजीवी के बेटे हैं।
Source: Bollywoodlife.comसुपरस्टार कृष्णा ने अपने समय में साउथ फिल्म इंडस्ट्री में खूब राज किया है। वहीं अब महेश बाबू का साउथ इंडस्ट्री में जलवा देखने को मिलता है।
Source: Bollywoodlife.comकार्तिक साउथ फिल्म इंडस्ट्री के जाने-मानें एक्टर हैं तो वहीं उनके बेटे गौतम कार्तिक भी साउथ फिल्म इंडस्ट्री पर राज करते हैं।
Source: Bollywoodlife.comनंदमुरी कृष्णा एक एक्टर के साथ-साथ नेता भी हैं, उनके बेटे जूनियर एनटीआर का फिल्म इंडस्ट्री में सिक्का चलता है।
Source: Bollywoodlife.comशिवकुमार भी तमिल सिनेमा के जाने-माने एक्टर हैं। उनके बेटे सूर्या और कार्थी भी बहुत फेमस हैं।
Source: Bollywoodlife.comThanks For Reading!