जब फिटनेस और डाइट की बात आती है तो दीपिका पादुकोण कई लोगों के लिए प्रेरणा बन जाती हैं। आइए जानिए दीपिका पादुकोण खुद को फिट रखने के लिए दिन भर क्या खाती हैं?
Source: Bollywoodlife.com | Dec 15, 2022जब फिटनेस और डाइट की बात आती है तो दीपिका पादुकोण कई लोगों के लिए प्रेरणा बन जाती हैं। आइए जानिए दीपिका पादुकोण दिन भर क्या खाती हैं।
Source: Bollywoodlife.comदीपिका पादुकोण सुबह उठते ही गरम पानी में शहद मिलाकर पीती हैं। एक्ट्रेस मानती हैं की इस पानी से बॉडी डिटॉक्सीफाई होती है।
Source: Bollywoodlife.comदीपिका पादुकोण को ब्रेकफास्ट में इडली, डोसा और व्हाइट एग ऑमलेट खाना बहुत पसंद है।
Source: Bollywoodlife.comदीपिका पादुकोण को रसम और चावल खाना बहुत ही पसंद है।
Source: Bollywoodlife.comदीपिका पादुकोण अपने दोपहर के खाने में दो चपाती, ग्रिल्ड फिश और कई तरह की ताजी सब्जियां खाती हैं।
Source: Bollywoodlife.comदीपिका पादुकोण अपने शाम के खाने में कॉफी पीती हैं और ढेर सारे ड्राई फ्रूट्स खाती हैं।
Source: Bollywoodlife.comदीपिका पादुकोण रात के खाने के दौरान दो चपाती, सब्जी और हरा सलाद खाती हैं। एक्ट्रेस कभी-कभी मिठाई के रूप में डार्क चॉकलेट का एक टुकड़ा भी खाती हैं।
Source: Bollywoodlife.comThanks For Reading!