अगर आप इस वेडिंग सीजन के हेयर स्टाइल्स के लिए एक्सेसरीज तलाश रही हैं तो दीपिका पादुकोण की इन तस्वीरों से आप टिप्स ले सकते हैं।
Source: Bollywoodlife.com | Dec 09, 2022दीपिका ने इस लुक में मेस्सी जुड़ा किया हुआ है और उसको और सुंदर बनाने के लिए कलरफुल ब्रेड लगाया है।
Source: Bollywoodlife.comदीपिका पादुकोण ने अपने इस रॉयल लुक को और भी बेहतरीन बनाने के लिए बालों में फूल लगाए हैं।
Source: Bollywoodlife.comदीपिका पादुकोण के इस ब्राइड लुक के हेयर स्टाइल में उन्होंने ऑउटफिट से मैचिंग पिंक फूलों का बैंड लगाया है।
Source: Bollywoodlife.comदीपिका पादुकोण ने अपने इस लुक को मिनिमल बनाने के लिए सर पर रेड कलर का प्यारा सा बंदना पहना हुआ है।
Source: Bollywoodlife.comदीपिका पादुकोण ने इस तस्वीरे में व्हाइट कलर का मांगटीका पहना हुआ है। आप अपने लहंगे के साथ ये हेयर एक्सेसरीज टर्राए कर सकती हैं।
Source: Bollywoodlife.comअगर आप हर दिन के लिए हेयर एक्सेसरीज तलाश रहे हैं तो दीपिका पादुकोण का ये हेयर बैंड्स आप ले सकते हैं।
Source: Bollywoodlife.comदीपिका पादुकोण को अक्सर इंडियन और वेस्टर्न लुक का फ्यूजन करते हुए देखा गया है।
Source: Bollywoodlife.comएक्ट्रेस दीपिका पादुकोण अपने बेहतरीन फैशन सेंस से सभी एक्ट्रेसेस को टक्कर देती हैं।
Source: Bollywoodlife.comThanks For Reading!