अर्जुन रामपाल ने जब से तलाक लिया है, तब से वो चर्चा में बने हुए है। वो इन दिनों अपने से 14 साल छोटी लड़की को डेट कर रहे है। अभी हाल में अर्जुन रामपाल एक बार फिर उसी लड़की के साथ स्पोट हुए है।
Source: Bollywoodइन तस्वीरों में अर्जुन रामपाल के साथ अपनी गर्लफ्रेंड गेब्रिएला डेमेट्रिड्स नजर आ रही है।
Source: Bollywoodअर्जुन रामपाल की गर्लफ्रेंड गेब्रिएला डेमेट्रिड्स उनके 14 साल छोटी है। लेकिन दोनों साथ में बेहद प्यारे लगते है।
Source: Bollywoodअर्जुन रामपाल की साल 1998 में मेहर जेसिया से शादी हुई थी। लेकिन दोनों का रिश्ता ज्यादा लंबा नहीं चल पाया।
Source: Bollywoodअर्जुन रामपाल का साल 2019 में मेहर जेसिया से तलाक हो गया था। जिसके बाद से अर्जुन इस लड़की को डेट कर रहे है।
Source: Bollywoodअर्जुन ने तलाक के बाद अभी तक दूसरी शादी नहीं की है। वो अभी तक बस गैब्रिएला डेमेट्रिएड्स के साथ रिलेशनशिप में है।
Source: Bollywoodअर्जुन रामपाल इन तस्वीरों में काफी कूल पोज देते हुए नजर आ रहे है।
Source: Bollywoodअर्जुन जल्द ही कंगना रनौत की फिल्म धाकड़ में नजर आने वाले है। इस फिल्म में उनकी अहम भूमिका होने वाली है।
Source: BollywoodThanks For Reading!