Dharmendra is a father of 6 kids and grandchildren of 13 kids: दिग्गज फिल्म अभिनेता धर्मेंद्र 87 साल के हो चले हैं। फिल्म स्टार ने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में लंबा दौर जिया। उनकी निजी जिंदगी भी हमेशा सुर्खियों में रहीं। यहां देखें एक्टर की फैमिली फोटोज। - Read Latest Bollywood Gossip and Entertainment News on Bollywoodlife.com
Source: Bollywoodlife.com | Dec 07, 2022फिल्म स्टार धर्मेंद्र की पहली शादी अरेंज मैरिज थी। जो उन्होंने प्रकाश कौर के साथ की थी।
Source: Bollywoodlife.comजबकि, अपने जमाने की ड्रीमगर्ल रहीं अदाकारा हेमा मालिनी के साथ धर्मेंद्र की दूसरी शादी हुई थी। जो उन्होंने मुस्लिम धर्म अपनाकर की।
Source: Bollywoodlife.comफिल्म स्टार धर्मेंद्र अपनी पहली शादी प्रकाश कौर के साथ 4 बच्चों के पिता बने। उनके दो बेटे और दो बेटियां हैं।
Source: Bollywoodlife.comपापा धर्मेंद्र की तरह ही उनके दोनों बेटे सनी देओल और बॉबी देओल फिल्म इंडस्ट्री के लीडिंग स्टार रहे।
Source: Bollywoodlife.comइसके अलावा फिल्म स्टार धर्मेंद्र की दो बेटियां ईशा और आहना देओल दूसरी पत्नी हेमा मालिनी से हुईं। जो अब शादीशुदा हैं।
Source: Bollywoodlife.comफिल्म स्टार धर्मेंद्र की दो बेटियां और हैं, जिनका नाम विजेता और अजेता है। ये दोनों लाइमलाइट से दूर कैलिफॉर्निया में हैं।
Source: Bollywoodlife.comधर्मेंद्र की दोनों बड़ी बेटियां मीडिया की लाइमलाइट से दूर रहती हैं।
Source: Bollywoodlife.comबता दें कि फिल्म स्टार धर्मेंद्र अब नाना और दादा भी बन चुके हैं। बॉबी और सनी के 2-2 बेटों के चलते उनके 4 पोते हैं।
Source: Bollywoodlife.comजबकि, फिल्म स्टार धर्मेंद्र की बेटी ईशा के 2 बच्चे, आहना के 3 बच्चे, बेटी विजेता और अजेता के भी 2-2 बच्चे हैं।
Source: Bollywoodlife.comफिल्म स्टार धर्मेंद्र परफेक्ट फैमिली मैन हैं। वो अपनी दोनों शादियां और दोनों परिवारों को बेहद खूबसूरती से संभालते हैं।
Source: Bollywoodlife.comThanks For Reading!