पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ आज अपना 39वां जन्मदिन मना रहे हैं। इसी खास मौके पर आइए देखते हैं सिंगर के घर की कुछ तस्वीरें।
Source: Bollywoodlife.com | Jan 06, 2023सिंगर दिलजीत दोसांझ का जन्म 6 जनवरी साल 1984 में पंजाब के शहर दोसांझ कलां में हुआ था।
Source: Bollywoodlife.comदिलजीत दोसांझ की इस तस्वीर में उनका गार्डन एरिया देखा जा सकता है, जिसमें एक बड़ा स्विमिंग पूल भी है।
Source: Bollywoodlife.comदिलजीत दोसांझ को खाना बनाना बहुत पसंद है, इसलिए वो अक्सर अपने कुकिंग वीडियोज फैंस के साथ शेयर करते रहते हैं।
Source: Bollywoodlife.comदिलजीत दोसांझ का लुधिआना, मुंबई और कैलिफोर्निया जैसी जगहों पर घर है।
Source: Bollywoodlife.comदिलजीत दोसांझ को घर क्लासी लुक में काफी पसंद आता है, इस बात का सबूत तस्वीरों देखा जा सकता है।
Source: Bollywoodlife.comतस्वीरों में दिलजीत दोसांझ अपने बैडरूम में है जो काफी शानदार है।
Source: Bollywoodlife.comदिलजीत दोसांझ हर साल की 150 करोड़ रूपए नेट वर्थ है।
Source: Bollywoodlife.comThanks For Reading!